अल्मोड़ा में शटल बस सेवा (Shuttle Bus Service) का किराया 10 से 30 रुपए किए जाने का क्षेत्रवासियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध
अल्मोड़ा/मुख्यधारा
अल्मोड़ा विकास भवन तक जाने के लिए शटल बस सेवा का किराया 10 रुपये के स्थान पर 30 रुपया किए जाने का क्षेत्रवासियों ने कड़ा विरोध जताया है। इस संबंध में सामाजिक कार्यकर्ता संजय पांण्डे व फड़ एसोसिएशन के अध्यक्ष नवीन आर्या ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा है।
संजय पांडे मुख्यधारा को जानकारी देते हुए बताते हैं कि यह किराया राज्य सरकार द्वारा स्थापित मानकों के अनुसार नहीं है। निजी वाहन भी विकास भवन बाइपास का दस रुपए व अधिकतम बीस रुपए ही लेते हैं, जबकि नगरपालिका का वाहन आम जनता को जन सुविधा प्रदान करने के लिए जिला प्रशासन की एक व्यवस्था के रूप में संचालित होता है।
पांडे कहते हैं कि पूर्व में जब कार्यालय नगर से लगभग पांच किलोमीटर दूर पाण्डे खोला में स्थापित किया गया था, तब जनता के विरोध को देखते हुए प्रशासन का कहना था कि विकास भवन से कोसी बाइपास में निजी वाहनों को भी चलाने की अनुमति दी जाएगी, किंतु यह अभी तक धरातल में नहीं हुआ।
संजय पांडे ने प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि नगर के प्रत्येक रूट पर जनसुविधाओं को ध्यान में रखते हुए न्यूनतम शुल्क पर प्रशासन सिटी बसों का संचालन करवाए, जिससे आम जनमानस पर अनावश्यक वित्तीय बोझ न पड़े।
यह भी पढ़ें : उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों में उपचुनाव को लेकर राजनीतिक दलों के साथ बैठक