Header banner

विधायक रुद्रप्रयाग ने जनता को समर्पित किया सामुदायिक भवन एवं हाईटेक शौचालय

admin
r 1 18

विधायक रुद्रप्रयाग ने जनता को समर्पित किया सामुदायिक भवन एवं हाईटेक शौचालय

करीब 99 लाख की लागत से तैयार सामुदायिक भवन एवं शौचालयों का विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने किया उद्घाटन

रुद्रप्रयाग/मुख्यधारा

जनपद रुद्रप्रयाग को पहला सामुदायिक भवन की सौगात मिल गई है। स्थानीय लोगों की आवश्यकता को समझते हुए जिला प्रशासन ने गुलाबराय मैदान में सामुदायिक भवन, अस्थाई पार्किंग एवं हाईटेक शौचालय निर्माण कराया है। गुरुवार को विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ने करीब 98.94 लाख की लागत से निर्मित सामुदायिक भवन, दो हाईटेक शौचालय एवं वाहन पार्किंग का उद्घाटन कर जनता को समर्पित की।

r 1 19

यह भी पढ़ें : अल्मोड़ा में शटल बस सेवा (Shuttle Bus Service) का किराया 10 से 30 रुपए किए जाने का क्षेत्रवासियों व सामाजिक कार्यकर्ताओं ने जताया विरोध

विधायक भरत सिंह चौधरी, सभाषद सुरेंद्र सिंह रावत एवं उप जिलाधिकारी रुद्रप्रयाग आशीष घिल्डियाल ने गुलाबराय मैदान में नव निर्मित सामुदायिक भवन में आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर वार्ड नंबर 06 में 18.83 लाख की लागत से डाट पुल के समीप नव निर्मित हाईटैक शौचालय, वार्ड 02 में मकड़ी बाजार के समीप 18.83 लाख की लागत से नव निर्मित हाईटैक शौचालय, गुलाबराय मैदान के समीप मारुती शो-रूम के पास वार्ड 07 में 22.25 लाख की लागत से निर्मित वाहन पार्किंग, 15.19 लाख की लागत से गुलाबराय मैदान के समीप निर्मित वाहन पार्किंग, गुलाबराय भवन के पहले तल पर 23.87 लाख की लागत से नव निर्मित सामुदायिक भवन का उद्घाटन किया। उद्घाटन के दौरान कहा कि लंबे समय से जनपद में एक सामुदायिक भवन की आवश्यकता थी।

यह भी पढ़ें : गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग (Gangotri National Highway) पर बस दुर्घटनाग्रस्त, 3 यात्रियों की मौत, 26 घायल

वर्तमान जिलाधिकारी डाॅ सौरभ गहरवार ने इसके लिए उचित स्थान चिहिन्त कर तत्परता से कार्य करवाया है। इसके लिए जिला प्रशासन की जितनी सराहना की जाए कम है। कहा कि गुलाबराय मैदान जिले का एक मात्र मैदान है जहां बड़े आयोजन होते हैं ऐसे में यहां वाहन स्टेंड एवं शौचालय की कमी भी हमेशा से खलती रही है। मैदान के समीप वाहन स्टेंड एवं शौचालय निर्माण से भी एक बड़ी राहत जनपद वासियों को मिली है। वहीं श्री केदारनाथ एवं बदरीनाथ धाम यात्रा पर देश- विदेश से आने वाले श्रद्धालुओं को भी इससे बड़ी राहत मिलेगी।

यह भी पढ़ें :मुख्य सचिव ने 31 जुलाई की समयसीमा निर्धारित करते हुए सभी विभागों को वित्त विभाग को डीपीआर भेजने के निर्देश दिए

Next Post

अच्छी खबर: उत्तराखंड में संचालित सभी राजकीय चिकित्सालयों (Government Hospital) में एक ही पर्ची सिस्टम शीघ्र होगा लागू : धन सिंह

अच्छी खबर: उत्तराखंड में संचालित सभी राजकीय चिकित्सालयों (Government Hospital) में एक ही पर्ची सिस्टम शीघ्र होगा लागू : धन सिंह जनपद में सीएमओ सहित सभी डाॅक्टरों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने के लिए 10 करोड़ रुपए उपलब्ध कराए जाएंगे […]
c 1 13

यह भी पढ़े