डीएम ने किया पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल का निरीक्षण, दिए आवश्यक निर्देश
चमोली / मुख्यधारा
जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना ने स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल और मतगणना स्थल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने निर्देश दिए कि मतदान कार्मिकों की रवानगी स्थल पर सामग्री वितरण, कार्मिकों का प्रशिक्षण, वाहन पार्किंग, पेयजल, भोजन एवं साफ सफाई की उचित व्यवस्था की जाए। पोलिंग पार्टियों को उनके गंतव्य के लिए सुबह समय पर रवानगी सुनिश्चित की जाए। मतदान समाप्ति के बाद पोलिंग पार्टियों से सामग्री प्राप्त करने के लिए भी पुख्ता प्रबंध किए जाए। उप निर्वाचन के लिए 08 जुलाई को 17 पोलिंग पार्टी और 09 जुलाई को 193 पोलिंग पार्टियां रवाना की जाएंगी। 10 जुलाई को मतदान और 13 जुलाई को मतगणना होगी। इस दौरान जिला निर्वाचन अधिकारी ने पीजी कॉलेज गोपेश्वर में मतगणना कक्षों का निरीक्षण भी किया। उन्होंने निर्देश दिए कि आयोग के दिशा निर्देशों के अनुरूप मतगणना के लिए भी समय पर सभी तैयारियां पूरी की जाए।’