government_banner_ad बद्रीनाथ विधानसभा के दूरस्थ बूथों की 17 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना - Mukhyadhara

बद्रीनाथ विधानसभा के दूरस्थ बूथों की 17 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

admin
c 1 12

बद्रीनाथ विधानसभा के दूरस्थ बूथों की 17 पोलिंग पार्टियां हुई रवाना

चमोली / मुख्यधारा

बद्रीनाथ विधानसभा उप चुनाव के लिए दूरस्थ मतदेय स्थलों की 17 पोलिंग पार्टियों को मतदान दिवस के दो दिन पूर्व 08 जुलाई को चुनाव सामग्री के साथ उनके गंतव्य के लिए रवाना किया गया। बद्रीनाथ विधानसभा में कुल 210 मतदेय स्थल बनाए गए है। जिसमें से 17 पोलिंग पार्टियां दो दिन पूर्व रवाना किया जा चुका है, जबकि 193 पोलिंग पार्टियों को मंगलवार को रवाना किया जाएगा। उप चुनाव के तहत 10 जुलाई, 2024 को मतदान होना है। पोलिंग पार्टियों की रवानगी के दौरान सामान्य प्रेक्षक अनीता रामाचन्द्रन, जिला निर्वाचन अधिकारी हिमांशु खुराना, अपर जिला निर्वाचन अधिकारी अभिनव शाह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी विवेक प्रकाश, सहायक रिटर्निंग अधिकारी आरके पांडेय एवं अन्य नोडल अधिकारी मौजूद थे।

c 1 11

दूरस्थ मतदेय स्थल जिनके लिए दो दिन पूर्व पोलिंग पार्टियों रवाना हुई उनमें 36-मोल्टा, 43-जखोला, 44-किमाणा, 45-डुमक, 46 कलगोठ, 56-नीती, 59 गमशाली, 60-कैलाशपुर, 61-जेलम, 62-कोषा, 63-जुम्मा, 64-द्रोणागिरी, 65-मलारी, 132-ईराणी, 133-झींझी, 137-गौणा और 138-पाणा शामिल है।
Next Post

महाराज ने अस्पताल पहुंचकर केदारनाथ विधायक का हालचाल जाना

महाराज ने अस्पताल पहुंचकर केदारनाथ विधायक का हालचाल जाना देहरादून/मुख्यधारा प्रदेश के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज और पूर्व कैबिनेट मंत्री अमृता रावत ने मैक्स अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती केदारनाथ विधायक शैला रानी रावत से भेंट कर उनकी कुशलक्षेम […]
m 1 2

यह भी पढ़े