Header banner

T20 : श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान, टी20 में सूर्यकुमार यादव और वनडे की कमान रोहित शर्मा संभालेंगे

admin
IMG 20240718 WA0044

T20: बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे के लिए टीम इंडिया का किया एलान, टी20 में सूर्यकुमार यादव और वनडे की कमान, रोहित शर्मा संभालेंगे

मुख्यधारा डेस्क 

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने गुरुवार की शाम श्रीलंका दौरे के लिए वनडे और टी20 टीम का एलान कर दिया। टी20 (T20) टीम की कप्तानी सूर्यकुमार यादव को सौंपी गई है। वनडे टीम की कमान रोहित शर्मा ही संभालेंगे। विराट कोहली भी टीम में शामिल हैं।

सूर्यकुमार को नई जिम्मेदारी दिए जाने के पीछे हार्दिक की फिटनेस की समस्या बड़ी वजह मानी जा रही है। हालांकि, सूर्यकुमार पहले भी भारतीय टीम की कप्तानी कर चुके हैं।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज और दक्षिण अफ्रीका दौरे पर टी20 सीरीज में भी सूर्यकुमार के हाथ में ही भारतीय टीम का नेतृत्व था। हालांकि हार्दिक पांड्या फिलहाल फिट हैं और वह इस दौरे पर खेलते नजर भी आएंगे।

हार्दिक पांड्या के हाथ से उपकप्तानी छिन गई है। हार्दिक की जगह शुभमन गिल को वनडे और टी20 का नया उपकप्तान मिला है। भारतीय टीम को 3 मैचों की वनडे और 3 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इन दोनों ही सीरीज का शेड्यूल जारी कर दिया गया है।

भारत और श्रीलंका के बीच द्विपक्षीय सीरीज की शुरुआत 27 जुलाई से होना है। पहले टी20 सीरीज और फिर वनडे सीरीज खेली जाएगी। तीन टी20 मैच पल्लेकेले में होंगे। इसके बाद कोलंबो में वनडे सीरीज खेली जाएगी।

श्रीलंका दौरे के लिए टी-20 इस प्रकार है

सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, रियान पराग, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई , अर्शदीप सिंह, खलील अहमद, मोहम्मद सिराज।

वहीं श्रीलंका दौरे के लिए वनडे इस प्रकार है

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, रियान पराग, अक्षर पटेल, खलील अहमद, हर्षित राणा।

बता दें कि भारतीय टीम के नए हेड कोच गौतम गंभीर का भी यह पहला दौरा रहेगा। पूर्व भारतीय ओपनर गौतम गंभीर अब अपने नए रोल के लिए तैयार नजर आ रहे हैं। उन्हें हाल ही में बीसीसीआई ने भारतीय टीम का नया हेड कोच बनाया है।

गंभीर ने राहुल द्रविड़ की जगह ली है, जिनका कार्यकाल टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद खत्म हो गया है।

IMG 20240718 WA0045

Next Post

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चार साल बाद पत्नी नताशा से हुए अलग, बेटे के लिए लिखा भावुक पोस्ट

टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या चार साल बाद पत्नी नताशा से हुए अलग, बेटे के लिए लिखा भावुक पोस्ट मुख्यधारा डेस्क गुरुवार शाम को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड बीसीसीआई ने श्रीलंका दौरे पर टी-20 और वनडे सीरीज के लिए […]
h 1 15

यह भी पढ़े