देहरादून। अपने देशव्यापी ‘ऑक्सी-मित्र’ कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने कोरोना जनजागरण कार्यक्रम शुरू कर दिया है।
आम आदमी पार्टी के राजपुर विधानसभा प्रभारी सुनील घाघट ने बताया कि कोरोनाकाल में ऑक्सीमीटर से आक्सीजन लेवल की जांच महत्वपूर्ण है, जिसे पूरे उत्तराखंड के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल की मॉनिटरिंग में चलाया जा रहा है।
उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के तहत बूथ और वार्ड स्तर पर ‘आप’ के कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों का ऑक्सीजन लेवल चेक कर रहे हैं और कोरोना के रोकथाम के लिए जागरुक कर रहे हैं।
राजपुर विधानसभा में चुक्खूवाला, इंदिरा कॉलोनी, खुड़बुड़ा, झंडा बाजार, छब्बील बाग, चकराता रोड, कावली रोड, बिंदाल, शिवाजी मार्ग क्षेत्र में आम आदमी पार्टी कार्यकर्ताओं ने लोगों के ऑक्सीजन लेवल की जांच का काम किया है।
कार्यक्रम में राजपुर विधानसभा प्रभारी सुनील घाघट, सरिता गिरी, सीमा कश्यप, दीपक, विकी ठाकुर, राजेंद्र सिंह, राहुल कुमार, रोहित कुमार, रविंद्र सिंह आदि मौजूद रहे और अपना योगदान दिया।
यह भी पढें : दुःखद खबर : वरिष्ठ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी बीएल सकलानी का निधन