दुःखद खबर : वरिष्ठ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी बीएल सकलानी का निधन - Mukhyadhara

दुःखद खबर : वरिष्ठ उत्तराखंड राज्य आंदोलनकारी बीएल सकलानी का निधन

admin
FB IMG 1599980342999

देहरादून। वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी बीएल सकलानी का बीती रात्रि हृदयाघात से निधन हो गया है। इस दुखद खबर के बाद पूरे राज्य में शोक की लहर दौड़ गई है।

बताया गया कि उन्हें बीती रात करीब 9:30 बजे हृदयाघत हुआ। इस पर उन्हें तत्काल दून अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वह 67 वर्ष के थे और डालनवाला क्षेत्र में रहते थे।

FB IMG 1599980712559

बताते चलें कि 2 दिन पहले वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी बीएल सकलानी अचानक तब चर्चा में आए थे, जब वह देहरादून स्थित कचहरी परिसर में  बने शहीद स्मारक के भीतर पेट्रोल की बोतल के साथ पहुंच गए थे और दरवाजा अंदर से बंद कर दिया था। जहां वह आत्मदाह की चेतावनी दे रहे थे, क्योंकि उनकी मांगे पूरी न होने के कारण वह नाराज चल रहे थे। तब किसी तरह पुलिस ने उन्हें सकुशल बाहर निकाल दिया था।

FB IMG 1599980717216

वह काफी लंबे समय से राज्य आंदोलनकारियों और शहीदों की याद में संग्रहालय बनाने की मांग कर रहे थे और उत्तराखंड शिक्षा परिषद के पाठ्यक्रम में आंदोलन के दौरान के विषयों को शामिल करने की  पैरवी कर रहे थे।

20200913 130655

उत्तराखंड से ऐसे अगाध प्रेम करने वाले वरिष्ठ आंदोलनकारी के इस दुनिया से अचानक चले जाने से प्रदेश को अपूर्णीय क्षति हुई है, जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती है। इस दुखद खबर के बाद पूरे प्रदेशभर में शोक की लहर है।

Next Post

आम आदमी पार्टी ने राजपुर विधानसभा में नापा जनता का ऑक्सीजन लेवल, कोरोना रोकथाम के प्रति कर रहे जागरूक

देहरादून। अपने देशव्यापी ‘ऑक्सी-मित्र’ कार्यक्रम के तहत उत्तराखंड में आम आदमी पार्टी ने कोरोना जनजागरण कार्यक्रम शुरू कर दिया है। आम आदमी पार्टी के राजपुर विधानसभा प्रभारी सुनील घाघट ने बताया कि कोरोनाकाल में ऑक्सीमीटर से आक्सीजन लेवल की जांच […]
20200913 132927

यह भी पढ़े