विकासनगर/मुख्यधारा
देहरादून के कालसी क्षेत्र में बीते तीन दिनों से लगातार सड़क दुर्घटनाएं(Accident) हो रही हैं। ऐसा ही एक और मामला सामने आया है, जहां एक कार के गहरी खाई में गिरने से उसमें सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कालसी कोटी इच्छाड़ी मोटर मार्ग पर एक हिमाचल प्रदेश नंबर की लाल कलर की बे्रजा कार संख्या HP08A 3768 अनियंत्रित होकर गहरी खाई में(Accident) जा गिरी। कार में तीन लोग सवार थे। बताया गया कि यह घटना बीती रात्रि के समय हुई, किंतु इसका पता पता नहीं चल पाया।
आज इस दुर्घटना(Accident) की जानकारी प्राप्त होते ही एसडीआरएफ, पुलिस व राजस्व पुलिस की टीम मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने पाया कि दो शव कार के भीतर, जबकि एक बाहर पड़ा हुआ था। इस पर तीनों शवों को बरामद कर लिया गया। तीनों मृतक हिमाचल प्रदेश के निवासी हैं।
बताया गया कि उक्त कार में सवार लोग रात्रि के समय विकासनगर से सामान लेकर हिमाचल जा रहे थे। इसी दौरान यह दुर्घटना घट गई। रात्रि के समय घना अंधेरे होने और निर्जन स्थान होने के कारण इसका किसी को पता नहीं चल पाया।
मृतकों में दिलशाद (24) पुत्र इब्राहीम निवासी नेरवा हिमाचल प्रदेश, रमिश रांता (34) पुत्र रामानंद निवासी कोटी सराय तहसील नेरवा हिमाचल एवं विक्रम (31) पुत्र रमेश निवासी कोटी सराय तहसील नेरवा हिमाचल प्रदेश शामिल हैं।
बताते चलें कि इससे पूर्व लखवाड़ से विकासनगर आ रहा एक वाहन खाई में गिर गया था। जिससे उसमें सवार आठ लोग घायल हो गए थे।
इसके अलावा मोरी-नैटवाड़ क्षेत्र में भी एक वाहन नदी में गिर गया था, जिसमें एक की मौत गई थी, जबकि एक व्यक्ति लापता हो गया और तीन लोग घायल हो गए थे।