बड़ी खबर : UKSSSC पेपर लीक प्रकरण पर सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट जाकर कांग्रेस विधायक कापड़ी ने खींची लंबी लकीर - Mukhyadhara

बड़ी खबर : UKSSSC पेपर लीक प्रकरण पर सीबीआई जांच के लिए हाईकोर्ट जाकर कांग्रेस विधायक कापड़ी ने खींची लंबी लकीर

admin
1661954959250

UKSSSC पेपर लीक धांधली प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग, हाईकोर्ट में याचिका दायर

देहरादून/मुख्यधारा

यूकेएसएसएसी (UKSSSC) पेपर लीक प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर कर उत्तराखंड कांग्रेस के खटीमा विधायक भुवन कापड़ी ने लंबी लकीर खींच दी है। हालांकि वर्तमान में इस मामले की जांच एसटीएफ कर रही है और अब तक इस प्रकरण में 30 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया जा चुका है।

आज उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) में पेपर लीक धांधली प्रकरण नैनीताल हाईकोर्ट भी पहुंच गया है। कांग्रेस के खटीमा से विधायक एवं उप नेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने इस प्रकरण में सीबीआई जांच की मांग को लेकर हाईकोर्ट में याचिका दायर की है।

video

 

भुवन कापड़ी ने तर्क देते हुए कहा कि वर्तमान में मामले में एसटीएफ द्वारा किए जा चुके उत्तरकाशी के चर्चित जिला पंचायत सदस्य हाकम सिंह का कद बड़ा किया जा रहा है और इसके आलोक में धांधली में शामिल रहे बड़े रसूखदार लोगों का नाम ढकने का काम किया जा रहा है। यही कारण है कि वे हाईकोर्ट की शरण में आए हैं, जिससे प्रदेश के युवाओं को न्याय मिल सके।

उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी (UKSSSC) प्रकरण को लेकर हम सड़क से लेकर सदन तक तो लड़ ही रहे हैं, किंतु सरकार की सीबीआई जांच न कराने की जो मंशा है, इसको लेकन हाईकोर्ट की शरण में जाना पड़ा। यह उत्तराखंड के युवाओं के भविष्य का सवाल है, इसलिए इसकी सीबीआई जांच कराई जाए। अब ये मामला उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश दो राज्यों का है। उन्होंने कहा कि एसटीएफ के अधिकार सीमित होने के कारण इस मामले की न्यायपूर्ण जांच संभव होती नहीं दिखाई देती।

दो राज्यों का मामला होने के कारण वे हाईकोर्ट से ये अपील कर रहे हैं कि पश्चिम बंगाल भर्ती घोटाले की सीबीआई जांच हो सकती है तो फिर यहां तो शिक्षा, सचिवालय, न्याय, फॉरेस्ट, वीडीओ, वीपीडीओ, ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी जैसी सभी भर्तियों में कोई न कोई लोग पकड़े जा रहे हैं। ऐसे मेें उत्तराखंड व यहां के युवाओं को न्याय दिलाने के लिए इस मामले की सीबीआई जांच की जानी जरूरी है।

बताते चलें कि यूकेएसएसएससी (UKSSSC)  पेपर लीक प्रकरण में अब तक एसटीएफ द्वारा 30 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की जा चुकी है।

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग : विधानसभा की बैकडोर भर्तियों पर भाजपा विधायक ने की ये तीखी टिप्पणी, पढें ये खबर (Backdoor recruitments)

 

यह भी पढें : बड़ी खबर: पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत ने UKSSSC पेपर लीक और विधानसभा में हुई भर्तियों पर अपनी सरकार पर उठाए सवाल, CBI जांच की मांग

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: द्वारीखाल के दिग्गज ब्लॉक प्रमुख महेंद्र राणा (Mahendra Rana) ने छोड़ी कांग्रेस, कांग्रेस को लगा करारा झटका

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग (Mori-accident) यहां नदी में जा गिरा वाहन। एक की मौत, एक लापता व 3 जख्मी

 

यह भी पढें : बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड शासन ने किया IAS / PCS अधिकारियों के बंपर तबादले, देखें सूची

Next Post

ब्रेकिंग: उत्तराखंड में महंगाई का एक और झटका, आंचल ने बढाए दूध के दाम। जानिए क्या होंगे नए रेट (Aanchal price)

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड की जनता को महंगाई का एक और झटका लग गया है। आंचल दूध एवं दुग्ध उत्पादों में वृद्धि (Aanchal price) कर दी गई है। नई दरें गुरुवार 1 सितंबर 2022 से लागू होंगी। नैनीताल दुग्ध उत्पादक सहकारी संघ […]
Screenshot 20220831 211300 Gallery

यह भी पढ़े