ब्रेकिंग (Mori-accident) यहां नदी में जा गिरा वाहन। एक की मौत, एक लापता व 3 जख्मी - Mukhyadhara

ब्रेकिंग (Mori-accident) यहां नदी में जा गिरा वाहन। एक की मौत, एक लापता व 3 जख्मी

admin
Uttarakhand News Uttarkashi News Uttarkashi Road Accident Mori Incident 1

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

उत्तरकाशी जनपद से एक दुखद खबर सामने आ रही है, जहां मोरी विकासखण्ड में मोरी से नैटवाड़ जा रहा पिकअप वाहन संख्या uk07 ca 5731 टोंस नदी (Mori-accident) में गिरा। इस हादसे के बाद क्षेत्र में हड़कंप मच गया। वाहन में 5 लोग सवार थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मोरी क्षेत्र से नेटवर्क की तरफ जा रहा एक पिकअप वाहन अचानक अनियंत्रित होने से खाई (Mori-accident) में गिरते हुए नदी में गिर गया। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और नदी में गिरे वाहन में फंसे लोगों का रेस्क्यू किया।

बताया गया कि वाहन में 5 लोग सवार थे, जिनमें से एक व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता बताया जा रहा है। इसके अलावा 3 लोग घायल हुए हैं।

इस वाहन दुर्घटना (Mori-accident) में मृतक की पहचान पुजेली-खन्यासनी निवासी मिट्ठन सिंह पुत्र अबल सिंह के रूप में हुई, जबकि पुजेली निवासी रामू पुत्र राघव सिंह लापता है। लापता व्यक्ति की खोजबीन जारी है।

इसके अलावा नरेश, प्रवेश व करमचंद घायल हुए हैं। जिन्हें प्राथमिक स्वस्थ्य केन्द्र मोरी लाया गया, जहां उनका प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। राजस्व व स्थानीय पुलिस टीम मौके पर लापता व्यक्ति की खोजबीन में लगे हैं।

IMG 20220830 WA0039

मोटरसाइकिल व बोलेरो की टक्कर से दो घायल

वहीं दूसरी ओर मोरी त्यूणी मोटर मार्ग के सांद्रा के समीप एक मोटरसाइकिल व बोलेरो की टक्कर से मोटरसाइकिल पर सवार सचिन कुमार निवासी खड़कयासेम तहसील पुरोला व उपेंद्र सिंह निवासी सरनोल बड़कोट घायल हो गए। जिन्हें मोरी स्वस्थ्य केन्द्र में प्राथमिक उपचार दिया गया व अधिक चोटें होने के कारण सचिन कुमार को हायर सेंटर रेफर किया गया है।

बताया जा रहा है कि उक्त युवक मोटरसाइकिल से हनोल जागरे में जा रहे थे।

 

यह भी पढें : बिग ब्रेकिंग: उत्तराखंड शासन ने किया IAS / PCS अधिकारियों के बंपर तबादले, देखें सूची

Next Post

मुख्यधारा पर आज का पंचांग (panchang) राशिफल, जानिए कैसा रहेगा बुधवार 31 अगस्त का दिन

दिनांक- 31 अगस्त 2022 🌺 आज का पंचांग(panchang) 🌺 दिन – बुधवार संवत्सर नाम – नल युगाब्दः- 5124 विक्रम संवत- 2079 शक संवत -1944 अयन – याम्यायन (दक्षिणायन) गोल – सौम्य (उत्तर) ऋतु – वर्षा काल (राहु)- उत्तर दिशा मास […]
panchang

यह भी पढ़े