ब्रेकिंग: जोशीमठ भूधंसाव (Joshimath landslide) के संदर्भ में 6 जनवरी को देहरादून सचिवालय में अहम बैठक, तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने Joshimath में डाला डेरा - Mukhyadhara

ब्रेकिंग: जोशीमठ भूधंसाव (Joshimath landslide) के संदर्भ में 6 जनवरी को देहरादून सचिवालय में अहम बैठक, तकनीकी विशेषज्ञों की टीम ने Joshimath में डाला डेरा

admin
1672929162181

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी जनपद चमोली के जोशीमठ में हो रहे भूधंसाव (Joshimath landslide) के सन्दर्भ में कल 6 जनवरी को उच्च स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे। बैठक सायं 6:00 बजे सचिवालय स्थित अब्दुल कलाम भवन के चतुर्थ तल पर आहूत की गई है।

यह भी पढ़ें : Mussoorie : यूपी के शराब कारोबारी की दबंगई से सहमी ‘पहाड़ों की रानी’

बैठक में मुख्य सचिव, सचिव आपदा प्रबंधन, सचिव सिंचाई, पुलिस महानिदेशक, आयुक्त गढवाल मण्डल, पुलिस महानिरीक्षक एसडीआरएफ, जिलाधिकारी चमोली सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहेंगे। जो अधिकारीगण मुख्यालय में उपस्थित हैं, भौतिक रूप में एवं अन्य अधिकारीगण जो मुख्यालय से बाहर हैं, ये वीडियो कान्फ्रेंन्सिंग के माध्यम से प्रतिभाग करेंगे।

यह भी पढें : Joshimath के मकानों में आ रही दरारों व भू-धंसाव को लेकर उत्तराखंड सरकार गंभीर, मंत्री सतपाल महाराज ने प्रभावितों के पुख्ता इंतजाम करने के दिए निर्देश

उधर, आज सीएम पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर गढ़वाल कमिश्नर सुशील कुमार, आपदा प्रबंधन सचिव रन्जीत कुमार सिन्हा, आपदा प्रबंधन के अधिशासी अधिकारी पीयूष रौतेला, एनडीआरएफ के डिप्टी कमांडेंट रोहितास मिश्रा, भूस्खलन न्यूनीकरण केन्द्र के वैज्ञानिक सांतुन सरकार, आईआईटी रूडकी के प्रोफेसर डा. बीके माहेश्वरी सहित तकनीकी विशेषज्ञों की पूरी टीम जोशीमठ पहुंच गई है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखण्ड : हल्द्वानी (Haldwani) के रेलवे जमीन पर बसी बस्तियों के हजारों लोगों को छत मिलेगी या उजड़ेगी ! सुप्रीम कोर्ट का आज अहम फैसला

गढ़वाल कमिश्नर एवं आपदा प्रबंधन सचिव ने तहसील जोशीमठ में अधिकारियों की बैठक लेते हुए स्थिति की समीक्षा की गई। विशेषज्ञों की टीम द्वारा प्रभावित क्षेत्रों का विस्तृत सर्वेक्षण किया जा रहा है।

जोशीमठ में भू-धंसाव की समस्या के दृष्टिगत जिला प्रशासन ने बीआरओ के अन्तर्गत निर्मित हेलंग वाई पास निर्माण कार्य, एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड जल विद्युत परियोजना के अन्तर्गत निर्माण कार्य एवं नगरपालिका क्षेत्रान्तर्गत निर्माण कार्यो पर अग्रिम आदेशों तक तत्काल प्रभाव से रोक लगा दी है। साथ जोशीमठ-औली रोपवे का संचालन भी अग्रिम आदेशों तक रोका गया है।

प्रभावित परिवारों को शिफ्ट करने हेतु जिला प्रशासन ने एनटीपीसी व एचसीसी कंपनियों को एहतियातन अग्रिम रुप से 2-2 हजार प्री-फेब्रिकेटेड भवन तैयार कराने के भी आदेश जारी किए है।

यह भी पढ़ें : गुड न्यूज :‘‘उत्तराखण्ड सरकार Manduve की खरीद पर 35 रुपये प्रतिकिलो की दर से देगी न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी)’

जोशीमठ में भू-धंसाव (Joshimath landslide) की समस्या को लेकर प्रशासन प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद पहुंचाने में जुटा है। प्रभावित परिवारों को नगरपालिका, ब्लाक, बीकेटीसी गेस्ट हाउस, जीआईसी, गुरुद्वारा, इंटर कालेज, आईटीआई तपोवन सहित अन्य सुरक्षित स्थानों पर रहने की व्यवस्था की गई है।

जोशीमठ नगर क्षेत्र से 43 परिवारों को सुरक्षित स्थानों पर अस्थायी रूप से शिफ्ट कर लिया गया है। जिसमें से 38 परिवार को प्रशासन ने जबकि पांच परिवार स्वयं सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट हो गए है।

भू-धसाव बढने से खतरे की जद में आए भवनों को चिन्हित किया जा रहा है। ताकि कोई जानमाल का नुकसान न हो। राहत शिविरों में बिजली, पानी, भोजन, शौचालय एवं अन्य मूलभूत व्यवस्थाओं के लिए नोडल अधिकारी नामित करते हुए जिम्मेदारी दी गई है।

जिलाधिकारी हिमांशु खुराना द्वारा लगातार स्थिति की समीक्षा की जा रही है। अपर जिलाधिकारी डा.अभिषेक त्रिपाठी एवं संयुक्त मजिस्ट्रेट डा.दीपक सैनी सहित प्रशासन की टीम मौके पर मौजूद है। जोशीमठ भू-धंसाव के खतरे से निपटने के लिए एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस सुरक्षा बल को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

यह भी पढ़ें : राहत : Uttarakhand में स्थानांतरण में छूट व पहली नियुक्ति में दुर्गम पर छूट को लेकर शासन ने जारी किया आदेश, पढें पूरी डिटेल

Next Post

ब्रेकिंग (Earthquake): अभी-अभी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में महसूस किए भूकंप के तेज झटके, इतनी थी तीव्रता

ब्रेकिंग: अभी-अभी दिल्ली एनसीआर क्षेत्र में महसूस किए भूकंप (Earthquake) के तेज झटके, इतनी थी तीव्रता मुख्यधारा डेस्क  अभी-अभी दिल्ली एनसीआर में भूकंप (Earthquake) के तीव्र झटके महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.9 मापी गई। दिल्ली के […]
Earthquake

यह भी पढ़े