दुःखद : कीर्तिनगर मलेथा के पास आदमखोर गुलदार का आतंक। युवती को बनाया निवाला - Mukhyadhara

दुःखद : कीर्तिनगर मलेथा के पास आदमखोर गुलदार का आतंक। युवती को बनाया निवाला

admin
20200808 130223

कीर्तिनगर। टिहरी जनपद के कीर्तिनगर क्षेत्र में बीती रात्रि अपने घर के बाहर बैठी युवती को गुलदार ने झपट्टा मारकर जंगल की ओर ले लिया और उसकी जान ले ली।

जानकारी के अनुसार यह घटना मलेथा के पेट्रोल पंप के पास की बताई जा रही है, जहां दुर्गा नाम की युवती बैठी हुई थी। वह इससे पहले कि कुछ समझ पाती गुलदार उसको खींच कर ले जा चुका था। तभी उसकी अन्य बहिनों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर शोर मचाया। इस बार गुलदार उसका शव पास में ही छोड़कर भाग गया। मौके पर पहुंचने पर परिजनों और ग्रामीणों ने पाया कि तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

इस दुखद घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है और क्षेत्र में ग्रामीण खौफजदा हैं।

वीडियो:

गुलदार के आतंक के बाद वन विभाग की उदासीन कार्यशैली पर युवा नेता गणेश भट्ट और उनके कार्यकर्ताओं सहित क्षेत्रवासी काफी नाराज हैं। गणेश भट्ट ने कहा कि यदि तीन दिन में तेंदुआ नहीं पकड़ा गया तो मृतक परिवार के घर के बाहर धरने पर बैठने को उन्हेें मजबूर होना पड़ेगा। उन्होंने कड़ी नाराजगी जताते हुए कहा कि वन विभाग के कर्मचारी किसी का मौत का इंतजार क्यों कर रहे हैं, जब पहले ही पता था कि क्षेत्र में आदमखोर गुलदार का आतंक है तो इसके लिए पिंजरा क्यों नहीं लगाया गया? उन्होंने कहा कि गश्त करने से क्या होता है, जब किसी के साथ कोई अनहोनी होगी और उसके बाद वन विभाग हरकत में आएगा तो इसका कोई फायदा नहीं है। उन्होंने कहा कि वन विभाग तुरंत क्षेत्र में आदमखोर को पकड़ने के लिए अभियान शुरू करे, नहीं तो उन्हें धरने पर बैठने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।

गणेश भट्ट ने आज आदमखार तेंदुए के हमले से मारी गई बहन दुर्गा के परिवार से मुलाकात की। मौके पर वन विभागीय अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि 4 दिन के भीतर पीड़ित परिवार को तीन लाख रुपए का आर्थिक मुआवजा दिया जाएगा और गुलदार को पकड़ लिया जाएगा।

Next Post

अब बिना मास्क पहली बार दो सौ व दूसरी बार पांच सौ का होगा चालान। ट्रेवल हिस्ट्री छिपाने पर होगी कड़ी कार्रवाई

कोविड-वारियर्स की मृत्यु पर भी मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये देने की घोषणा आशा फेसिलिटेटर को भी मिलेगी दो-दो हजार की सम्मान निधि देहरादून। उत्तराखंड में लगातार बड़ी संख्या में आ रहे कोरोना मरीजों को देखते हुए प्रदेश […]
withourt mask

यह भी पढ़े