Header banner

चमोली: पोखरी में अतिक्रमण (Encroachment in Pokhri) के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा

admin
c 1 5

चमोली: पोखरी में अतिक्रमण (Encroachment in Pokhri) के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा

जोशीमठ में भी अतिक्रमण चिन्हित कर जारी किए गए नोटिस

चमोली/मुख्यधारा

जिलाधिकारी के निर्देशों के क्रम में तहसील प्रशासन एवं विभागों द्वारा सरकारी भूमि पर से नियमानुसार अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुरू हो गई है। सरकारी एवं सार्वजनिक परिसंपत्तियों पर अतिक्रमण के खिलाफ पोखरी तहसील प्रशासन ने कार्रवाई की है।

c 2 4

उप जिलाधिकारी संतोष पांडेय ने बताया कि तहसील प्रशासन द्वारा चिन्हित 10 अतिक्रमण में से 9 स्थानों पर अतिक्रमण हटा दिए गए है। जबकि एक स्थान पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई गतिमान है। सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा करने वाले व्यक्ति को नोटिस जारी करते हुए शीघ्र कब्जा हटाने को कहा गया है।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: उत्तराखंड में इस विभाग में हुई तबादलों (Transfers) की लिस्ट जारी, देखें पूरी सूची

वही जोशीमठ में भी तहसील प्रशासन द्वारा सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमणों को चिन्हित करते हुए नोटिस जारी कर दिए है।

एसडीएम कुमकुम जोशी ने बताया कि जोशीमठ के रविवाग्राम क्षेत्र में सात स्थानों पर अतिक्रमण चिन्हित किए गए है। सरकारी भूमि पर कब्जा करने वाले इन सभी लोगों को निर्धारित अवधि में अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस जारी किया गया है। सरकारी भूमि से नियमानुसार शीघ्र अतिक्रमण हटाया जाएगा।

यह भी पढें : सेना (Army) में भर्ती होने की तैयारी कर रहे उत्तराखंडी युवाओं के लिए अच्छी खबर: रानीखेत में 20 जून से होगी सेना की भर्ती रैली

Next Post

बाबा (Baba) की दर पर भक्तों का मेला

बाबा (Baba) की दर पर भक्तों का मेला डॉ. हरीश चन्द्र अन्डोला देव भूमि उत्तराखंड अपनी विविधताओं के लिए जाना जाता हैं कैंची धाम कुमाऊँ की पहाड़ियों के गर्भ में स्थित एक प्रसिद्ध हनुमान मंदिर है। यह स्थान सुंदरता और […]
dham 1

यह भी पढ़े