आखिर हाईकोर्ट (High Court') के डंडे के बाद टूटी विभाग नींद, जागे जिम्मेदार महकमे के अधिकारी - Mukhyadhara

आखिर हाईकोर्ट (High Court’) के डंडे के बाद टूटी विभाग नींद, जागे जिम्मेदार महकमे के अधिकारी

admin
n 1 1

आखिर हाईकोर्ट (High Court’) के डंडे के बाद टूटी विभाग नींद, जागे जिम्मेदार महकमे के अधिकारी

अतिक्रमण पर चुप्पी साधे
जो मुंह में जमाये बैठे थे दही,
फर्ज अदायगी से कन्नी काटे
गैरजिम्मेदारी की ओढ बैठे थे रजाई
देर से जागे ! पर जागे तो सही !!

नीरज उत्तराखंडी/ मोरी/ मुख्यधारा 

मोरी मुख्य बाजार में सड़क किनारे किये गये अतिक्रमण पर पीडब्ल्यूडी का पीला पंजा चल गया है।
सड़क पर किए गये अतिक्रमण से बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है।

बताते चलें कि लोक निर्माण विभाग पुरोला ने इससे पूर्व नोटिस जारी कर अतिक्रमण हटाने को तीन दिन का वक्त दिया था। लेकिन सड़क किनारे अतिक्रमण कर भवन बनाने, रेता,बजरी पत्थर उतार कर ढेर लगने वाले अतिक्रमण करने वालों ने कोई सुध नहीं ली।

यह भी पढें : Weather alert: पौड़ी जनपद में भारी वर्षा की चेतावनी के बाद बुधवार 9 अगस्त को स्कूलों व आंगनबाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित

विभाग ने उत्तराखंड सड़क संरचना सुरक्षा अधिनियम 2014 के अंतर्गत विभाग ने सड़क किनारे अतिक्रमण करने वालों के भवनों पर नोटिस चस्पा का स्वयं हटाने की चेतावनी दी थी लेकिन कोई अनुपालन न किये जाने पर बुधवार को अतिक्रमण पर पीला पंजा चला दिया ।

Next Post

ब्रेकिंग: भारी वर्षा (Heavy rain) के अलर्ट पर चमोली जनपद चौकन्ना, यहां 10 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्र

ब्रेकिंग: भारी वर्षा (Heavy rain) के अलर्ट पर चमोली जनपद चौकन्ना, यहां 10 अगस्त को बंद रहेंगे स्कूल एवं आंगनवाड़ी केंद्र चमोली/ मुख्यधारा प्रदेश में मौसम विभाग द्वारा जारी भारी वर्षा की अलर्ट के बाद शासन प्रशासन भी पहले से […]
b 1 4

यह भी पढ़े