सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग
रुद्रप्रयाग जिले के मदोला गांव में आज स्वास्थ्य विभाग द्वारा कोविड-19 के तहत सैम्पलिंग ली गई।
आपको बताते चलें कि स्वास्थ्य विभाग की जांच में 2 दिन पहले गाँव के एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव बताई गई थी। जिसके चलते विभाग ने गाँव में आकर कोरोना टेस्टिंग के लिए सैंपल लिए।
गाँव के बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं सहित 42 लोगों के सैम्पल लिए गये। इन्हें आज श्रीनगर लैब में भेजा जायेगा। 2 दिन बाद रिपोर्ट आने की बात स्वास्थ्य विभाग ने कही है।
गांव की आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्री, बीएलओ, ग्राम पंचायत की प्रधान एवं जागरूक लोगों ने सैम्पलिग दी है।
सीएमओ रुद्रप्रयाग का कहना है कि सभी को जागरूक रहकर, खुद की सुरक्षा के साथ-साथ अन्य ग्रामीणों की सुरक्षा का भी ख्याल रखना होगा।