श्री नृसिंह भगवान के दर्शन करने जोशीमठ पहुंचे एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (Air Chief Marshal VR Choudhary) - Mukhyadhara

श्री नृसिंह भगवान के दर्शन करने जोशीमठ पहुंचे एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (Air Chief Marshal VR Choudhary)

admin
j 1 5

श्री नृसिंह भगवान के दर्शन करने जोशीमठ पहुंचे एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी (Air Chief Marshal VR Choudhary)

जोशीमठ/मुख्यधारा

भारतीय वायुसेना एयर चीफ मार्शल वीआर चौधरी ने आज अपराह्न ज्योर्तिपीठ जोशीमठ पहुंच कर भगवान श्री नृसिंह बदरी के दर्शन किये उनके साथ पारिवारिक सदस्य तथा वायुसेना के वरिष्ठ अधिकारी भी दर्शन को पहुंचे।

j 2 2

एयर चीफ मार्शल आर्मी हैलीपेड से अपराह्न साढे चार बजे श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंचे जहां उपजिलाधिकारी जोशीमठ/ श्री बदरीनाथ- केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी) उप मुख्य कार्याधिकारी कुमकुम जोशी ने एयर चीफ मार्शल की अगवानी की।

यह भी पढें : Chardham: उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने किए बदरी-केदार धाम के दर्शन। मंदिर समिति को दिया 5 करोड़ दान, बीकेटीसी अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने जताया आभार

इसके बाद एयर चीफ मार्शल श्री नृसिंह मंदिर दर्शन को गये तथा भगवान नृसिंह बदरी की विशेष पूजा में शामिल हुए। नृसिंह मंदिर पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी ने स्वास्तिवाचन किया तथा विशेष पूजा संपन्न करवायी।

मंदिर समिति की ओर से उप मुख्य कार्याधिकारी कुमकुम जोशी ने एयर चीफ मार्शल को श्री नृसिंह भगवान का प्रसाद भेंट किया। बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया कि एयर चीफ मार्शल ने नृसिंह मंदिर परिसर के निकट दुर्गा मंदिर, श्री तिमुंडिया वीर मंदिर,आदि गुरु शंकराचार्य गद्दी स्थल के भी दर्शन किये। पांच बजे अपराह्न तक एयर चीफ मार्शल श्री नृसिंह मंदिर में दर्शन एवं पूजा कार्यक्रम में में रहे।

यह भी पढें : सख्ती : बाहर की दवा लिखने वाले सरकारी अस्पताल (government hospital) के डॉक्टरों को स्वास्थ्य सचिव ने लगाई कड़ी फटकार

इस अवसर पर मुख्य प्रशासनिक अधिकारी गिरीश चौहान, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी विजेंद्र बिष्ट, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, श्री नृसिंह मंदिर प्रभारी संदीप कपरुवाण आदि मौजूद रहे।

Next Post

सीएम धामी ने जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Jim Corbett Tiger Reserve) में की सफारी, हाथियों को खिलाया गुड़-चना

सीएम धामी ने जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (Jim Corbett Tiger Reserve) में की सफारी, हाथियों को खिलाया गुड़-चना रामनगर/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शुक्रवार को जिम कॉर्बेट टाइगर रिजर्व में सफारी की और पर्यटकों के साथ बातचीत भी की। […]
p 1 24

यह भी पढ़े