अंबेडकर समिति (Ambedkar Committee) ने खेल मैदान पुरोला में आयोजित किया बहुद्देशीय शिविर
नीरज उत्तराखंडी/पुरोला
संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर अंबेडकर समिति ने खेल मैदान पुरोला में आयोजित बहुद्देशीय शिविर का आयोजन किया शिविर क्षेत्र विधायक दुर्गेश्वर लाल ने किसानों एवं मजदूरों की समस्याएं सुन संबंधित विभागाध्यक्षों को त्वरित समाधान के निर्देश दिए गए।
बाबा सहाब की जयंती परविधायक दुर्गेश्वर लाल ने नगर पंचायत के 31 लाख 54 हजार की लागत से नव निर्मित अंबेडकर पार्क का लोकार्पण एवं नगर की 1.34.26 लाख से निर्मित एक दर्जन विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन किया। बाबा साहब की जयंती पर भाजपा एवं विभिन्न राजनीतिक दलों, स्वयं सेवी संस्थाओं ने संविधान निर्माता के चित्र पर फूल माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
यह भी पढें :ब्रेकिंग: देहरादून में थाना व चौकी प्रभारियों सहित इन उप निरीक्षकों के हुए तबादले (Transfer of sub-inspectors)
विधायक दुर्गेश्वर लाल ने इस मौके पर बाबा सहाब को श्रद्धांजलि अर्पित कर याद किया।
आंबेडकर जयंती पर खेल मैदान पुरोला में शिविर का आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि विधायक दुर्गेश्वर लाल व नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर विधायक दुर्गेश्वर लाल ने नगर पंचायत के 31 लाख 54 हजार की लागत से नव निर्मित आंबेडकर पार्क व नगर पंचायत की लगभग 134.26 लाख से निर्मित एक दर्जन विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण व उद्घाटन किया।
कार्यक्रम में शामिल विधायक दुर्गेश्वर लाल ने भीमराव आंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की योजनाओं के प्रचार- प्रसार पर विशेष जोर दिया। उन्होंने विभागों व स्वयं सेवी संस्थाओं के स्टालों का निरीक्षण भी किया।
नगर पंचायत अध्यक्ष हरिमोहन नेगी ने बाबा साहब की शिक्षा व बताए मार्ग पर चलने की का आह्वान किया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सत्येंद्र राणा, लोकेंद्र सिंह कंडियाल, आंबेडकर समिति अध्यक्ष धर्मलाल दोरियाल, अमीचन्द शाह, विहारी शाह, अमर बत्रा, जियालाल चौधरी आशीष मेंगवाल, सुनील बैसारी, श्याम लाल गौतम, राजेंद्र लाल आर्य, दिनेश उनियाल, ममता, जगदीश, रजनी शाह, ओमप्रकाश नौडियाल व प्रकाश कुमार सहित अन्य लोग कार्यक्रम में मौजूद थे।