government_banner_ad भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग (weather department) ने सुनाई अच्छी खबर, दिल्ली समेत इन राज्यों में मिलेगी राहत, कुछ दिन का और इंतजार - Mukhyadhara

भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग (weather department) ने सुनाई अच्छी खबर, दिल्ली समेत इन राज्यों में मिलेगी राहत, कुछ दिन का और इंतजार

admin
h 1 14

भीषण गर्मी के बीच मौसम विभाग (weather department) ने सुनाई अच्छी खबर, दिल्ली समेत इन राज्यों में मिलेगी राहत, कुछ दिन का और इंतजार

मुख्यधारा डेस्क

पिछले 15 दिनों से उत्तर भारत में गर्मी कहर ढा रही है। गर्मी का सबसे प्रचंड रूप राजस्थान में बना हुआ है। राजस्थान में सोमवार को लू लगने से आठ लोगों की मौत हुई। प्रदेश में बीते 4 दिन में लू से 33 लोग जान गंवा चुके हैं। मंगलवार को मौसम विभाग ने जानलेवा गर्मी के बीच कुछ अच्छी खबर सुनाई है। ‌

मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली, यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा इन राज्यों में 30 मई के बाद थोड़ी राहत मिलेगी।

भारत मौसम विज्ञान विभाग के चीफ डॉ. मृत्युंजय मोहापात्रा ने बताया कि भीषण गर्मी और लू का सामना कर रहे दिल्ली समेत उत्तर पश्चिम यूपी, बिहार, राजस्थान, हरियाणा के इलाकों को 30 मई के बाद राहत मिल सकती है। वेस्टर्न डिस्टरबेंस के सक्रिय होने और अरब सागर से नमी के कारण देश के उत्तर पश्चिम और मध्य भागों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना है। राजस्थान के फलोदी लोदी में अधिकतम तापमान 49.4 डिग्री दर्ज किया गया।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 : 10 साल बाद आईपीएल की चैंपियन बनी कोलकाता नाइट राइडर्स, फाइनल में सनराइजर्स हैदराबाद का निराशाजनक प्रदर्शन

राजस्थान की 8 और जगहों पर तापमान 48 डिग्री सेल्सियस से ऊपर दर्ज किया गया। दिल्ली के मुंगेशपुर में पारा 48.8 डिग्री, मध्य प्रदेश के निवाड़ी में 48.7 डिग्री, हरियाणा के सिरसा में 48.4 डिग्री और उत्तर प्रदेश के झांसी में 48.1 डिग्री तक पहुंचा। पंजाब के बठिंडा में पारा 48.4 डिग्री रहा, यहां बीते 46 साल का रिकॉर्ड टूटा है। इससे पहले 21 मई 1978 को अमृतसर का अधिकतम तापमान 47.7 डिग्री दर्ज किया गया था। अगले तीन दिनों तक गर्मी से राहत नहीं मिलने वाली।

वहीं राजधानी दिल्ली में लगातार दूसरे दिन अधिकतम तापमान 45 डिग्री के पार रहा। अगले दो दिनों तक भी गर्मी से राहत मिलने की संभावना नहीं है। 29 मई लिए लू व भीषण गर्मी का रेड अलर्ट जारी किया गया है। स्काईमेट वेदर के अनुसार अगले 24 घंटे के दौरान, बांग्लादेश और पूर्वोत्तर भारत में मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ स्थानों पर भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। केरल, लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में मध्यम बारिश और गरज के साथ कुछ भारी से बहुत भारी बारिश की उम्मीद है।

तमिलनाडु, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और सिक्किम में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। केरल में अगले पांच दिन में मानसून के पहुंचने की स्थिति बनती नजर आ रही है।

यह भी पढ़ें :केदारनाथ धाम यात्रा मार्ग में अपने कार्यों से यात्रियों का दिल जीत रहे पीआरडी जवान

आईएमडी ने पहले बताया था कि मानसून 31 मई तक केरल से टकराएगा। इसके केरल पहुंचने की सामान्य तारीख 1 जून है।

वहीं सेंटर फॉर साइंस एंड एनवायरमेंट (सीएसई) ने देश के 6 शहरों- दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नै, हैदराबाद, कोलकाता और मुंबई को लेकर एक स्टडी की है। इस स्टडी में पाया है कि सिर्फ तापमान नहीं बढ़ रहा है, बल्कि हवा, जमीनी सतह का तापमान और नमी मिलकर इन शहरों को असहनीय गर्मी की तरफ धकेल रहे हैं। 41 डिग्री का हीट इंडेक्स लोगों के लिए घातक माना जाता है। सीएसई की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर अनुमिता रायचौधरी के मुताबिक, इस बदलाव को देखते हुए दिन और रात के लिए हीट मैनेजमेंट प्लान बनाने की जरूरत है। जरूरी है कि लू के समय इमरजेंसी उपाय किए जाएं। इस प्रकोप को कम करने के लिए लॉन्ग टर्म प्लान बने।

यह भी पढ़ें : उत्तराखण्ड के चारों धामों के अलावा यात्रा मार्गों पर भी श्रद्धालुओं और वाहनों की धारण क्षमता का आंकलन किया जाए- सीएम धामी

Next Post

सूबे में बेसिक शिक्षकों के 3600 पदों पर होगी भर्तीः डा. धन सिंह रावत

सूबे में बेसिक शिक्षकों के 3600 पदों पर होगी भर्तीः डा. धन सिंह रावत विभागीय अधिकारियों को दिये निर्देश, जनपदवार शीघ्र जारी करें विज्ञप्ति पूर्व में आवेदन कर चुके अभ्यर्थियों को नहीं करना होगा दोबारा आवेदन देहरादून/मुख्यधारा सूबे में प्राथमिक […]
d 1 8

यह भी पढ़े