Header banner

जनसभा: नवादा में जमकर बरसे अमित शाह (Amit Shah), बोले- दंगा करने वालों को उल्टा लटका देंगे, नीतीश के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद

admin
IMG 20230402 WA0023

जनसभा: नवादा में जमकर बरसे अमित शाह (Amit Shah), बोले- दंगा करने वालों को उल्टा लटका देंगे, नीतीश के लिए बीजेपी के दरवाजे बंद

मुख्यधारा डेस्क 

रामनवमी पर सासाराम और नालंदा में हुई हिंसा के बाद केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बिहार दौरे पर पहुंचे। नवादा में एक जनसभा को संबोधित करते हुए अमित शाह बिहार कि नीतीश सरकार पर जमकर बरसे।

जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के लिए बीजेपी के दरवाजे हमेशा के लिए बंद हो गए हैं।

गृह मंत्री ने कहा कि ‘जनता के बीच जाएंगे और महागठबंधन की सरकार को उखाड़ फेंकेंगे’ उन्होंने कहा कि, ‘नीतीश बाबू प्रधानमंत्री बनने से रहे क्योंकि देश की जनता ने तय किया है कि तीसरी बार नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बनने वाले हैं, अब नीतीश बाबू को वापस न लिया जाए यही जनता का मन है’। गृहमंत्री ने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद यह (बिहार) सरकार अपने वजन से गिरने वाली है और कमल की सरकार बनने वाली है। उन्होंने लोगों से कहा कि, ’40 में से 40 सीटें दीजिए, दंगा करने वालों को उल्टा लटकाकर सीधा कर देंगे।

 

अमित शाह ने कहा कि मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि राज्य में जल्द से जल्द शांति बहाल हो। यहां राज्य सरकार से बात करने का कोई मतलब नहीं है, जब मैंने राज्यपाल को फोन किया तो ललन सिंह (जदयू अध्यक्ष) नाराज हो गए।

उन्होंने आगे कहा कि मुझे सासाराम जाना था लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति के कारण वहां लोग मारे जा रहे हैं, गोलियां चल रही हैं और आंसू गैस के गोले छोड़े जा रहे हैं, मैं अपनी अगली यात्रा के दौरान सासाराम जरूर आऊंगा।

इस दौरान उन्होंने लालू प्रसाद यादव से भी कहा, “नीतीश बाबू सत्ता के लालच ने आपके लालू जी की गोदी में बैठने के लिए विवश कर दिया। मैंने ऐसी स्वार्थी सरकार नहीं देखी है। एक व्यक्ति को पीएम बनना है और लालू जी के बेटे को मुख्यमंत्री बनना है। लालू जी से भी कहने आया हूं। लालू जी नीतीश जी प्रधानमंत्री बनने वाले नहीं हैं। वहां जगह खाली नहीं है और अगर मोदी जी पीएम बने तो नीतीश जी आपके बेटे को सीएम नहीं बनाएंगे।

बिहार की जनता ने तय किया है कि बिहार की सभी 40 सीटों पर कमल खिलने वाला है। शाह ने आरोप लगाया कि लालू प्रसाद और नीतीश कुमार ने तुष्टिकरण की राजनीति की है जिससे आतंकवाद को फलने-फूलने में मदद मिली है, जबकि मोदी ने जम्मू-कश्मीर में धारा 370 को खत्म कर दिया है।

Next Post

मसूरी बस हादसा: रोडवेज बस खाई (Mussoorie bus accident) में गिरने से 2 लोगों की मौत, 34 घायल, दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच

मसूरी बस हादसा: रोडवेज बस खाई (Mussoorie bus accident) में गिरने से 2 लोगों की मौत, 34 घायल, दुर्घटना की होगी मजिस्ट्रियल जांच मसूरी/मुख्यधारा रविवार का दिन आज मसूरी क्षेत्रवासियों के लिए अच्छा नहीं रहा, जहां मसूरी में हुए बस […]
Screenshot 20230402 195614 YouTube

यह भी पढ़े