Header banner

CWC की बैठक में हुआ बड़ा फैसला : कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष के चुनाव को लेकर तारीखों का एलान, इस दिन होगा चुनाव

admin
IMG 20220828 WA0016

मुख्यधारा डेस्क 

लंबे इंतजार के बाद आज कांग्रेस (Congress) की ओर से अच्छी खबर आई । पार्टी ने अध्यक्ष पद का चुनाव कराने के लिए तैयारी शुरू कर दी है। ‌ कांग्रेस वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद रविवार को राष्ट्रीय अध्यक्ष के चुनाव के लिए पार्टी ने तारीखों की घोषणा कर दी है।

कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष का चुनाव 17 अक्टूबर को होगा। वोटों की गिनती 19 अक्टूबर को होगी। नामांकन 24 सितंबर से 30 सितंबर तक दाखिल किए जाएंगे। चुनाव के लिए अधिसूचना 22 सितंबर को जारी की जाएगी।

रविवार को हुई कांग्रेस (Congress) वर्किंग कमेटी की बैठक के बाद केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के अध्यक्ष मधुसूदन मिस्त्री ने यह जानकारी दी। बैठक में मौजूद सभी सदस्यों ने इस चुनाव शेड्यूल पर सहमति जताई।

पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा कि पार्टी अध्यक्ष पद के लिए कोई भी नामांकन दाखिल कर सकेगा। केवल हमारी पार्टी में यह लोकतंत्र है।

वहीं कांग्रेस(Congress) के अध्यक्ष पद के लिए राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में था। बताया जा रहा था कि सोनिया गांधी ने उन्हें पार्टी अध्यक्ष बनने के लिए तैयार रहने को कहा था, लेकिन गहलोत ने अगले ही दिन ऐसी खबरों को खारिज कर दिया था।

पिछले बुधवार को उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को फिर से पार्टी की बागडोर संभालने के लिए मनाने का अंतिम समय तक प्रयास करेंगे।

बैठक में पूर्व पीएम मनमोहन सिंह, केसी वेणुगोपाल, पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश, मुकुल वासनिक, पी चिदंबरम, राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल और आनंद शर्मा मौजूद थे।

पार्टी की कार्यकारी अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी समेत कई नेता वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक में शामिल हुए।

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: विधानसभा में सभी कालखण्डों में की गई भर्तियों की होनी चाहिए निष्पक्ष जांच, विधानसभा अध्यक्ष से करेंगे अनुरोध : CM Dhami

 

यह भी पढें : Uttarakhand से बड़ी खबर : विधानसभा में एक बार फिर हुआ बैकडोर से भर्तियों का खेल। मंत्रियों व नेताओं के करीबियों को बांटी नौकरियां। सूची वायरल

 

 

यह भी पढें : नोएडा का सुपरटेक ट्विन टावर (twin tower) पलक झपकते ही जमींदोज कर दिया, देखें विडियो

 

यह भी पढें : बड़ी खबर : उत्तराखंड में सात साल पुरानी इस भर्ती की जांच के आदेश के बाद मची खलबली (sub-inspector)

Next Post

ब्रेकिंग: UKSSSC पेपर लीक मामले में हुई 27वीं गिरफ्तारी। नकल के नए सेंटर का भी खुलासा

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) uksssc पेपर लीक मामले अब 27वीं गिरफ्तारी कर दी गई है। इस दौरान नकल के नए सेंटर का भी खुलासा हुआ है। stf से प्राप्त जानकारी के अनुसार उत्तराखंड एसटीएफ द्वारा परीक्षा लीक मामले […]
uksssc paper leak case shashikant arested

यह भी पढ़े