Header banner

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी (Devbhoomi Uttarakhand University) में नाटक मंचन में बुलंद हुआ ड्रग विरोधी सन्देश

admin
dun 1 15

देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी (Devbhoomi Uttarakhand University) में नाटक मंचन में बुलंद हुआ ड्रग विरोधी सन्देश

देहरादून/मुख्यधारा

युवाओं में बढ़ते ड्रग्स के इस्तेमाल और उसके दुष्प्रभावों पर जागरूक करने के उद्देश्य से देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी में नशा विरोधी जागरूकता अभियान की शुरुआत की गयी, जिसमें छात्रों ने विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से ड्रग्स के विरोध में बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।
सोमवार को देवभूमि उत्तराखंड यूनिवर्सिटी की एंटी ड्रग कमेटी और स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड लिबरल आर्ट्स की ओर से नशा विरोधी जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया।

यह भी पढें : उपलब्धि: जनपद पौड़ी गढ़वाल के प्रमुख दम्पति को मिला राष्ट्रीय ग्राम्य सशक्तिकरण पुरुस्कार 2023

इस दौरान मुख्य वक्ता के तौर पर उपस्थित भूतपूर्व चिकित्सा अधिकारी और सहायक प्रोफ़ेसर, उत्तरांचल आयुर्वेदिक कॉलेज डॉ. गरिमा शर्मा ने कहा कि आज की युवा पीढ़ी बढ़ते पार्टी कल्चर से प्रेरित होकर शौकिया तौर पर ड्रग्स का इस्तेमाल तो करती है, लेकिन उसके बाद इसकी लत उन्हें अपनी गिरफ्त में ले लेती है। क्योंकि, इनमें ऐसे रसायन पाए जाते हैं जो किसी को भी ड्रग का आदि बना देते हैं। इसलिए युवाओं को ड्रग का इस्तेमाल कभी नहीं करना चाहिए|उन्होंने कहा कि ड्रग्स विरोधी जागरूकता अभियान एक बेहतरीन पहल है, जिसमें युवाओं की बढ़चढ़कर भागीदारी प्रशंसनीय है। जागरूकता अभियान के दौरान स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड लिबरल आर्ट्स के छात्रों द्वारा नुक्कड़ नाटक के मंचन द्वारा ड्रग्स की गिरफ्त को जानलेवा बताया और ड्रग्स से दूर रहने की शपथ ली।

यह भी पढें : केदारनाथ धाम में हादसा (Accident in Kedarnath Dham) वित्त नियंत्रक Amit Saini की दर्दनाक मौत पर सूचना विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. नितिन उपाध्याय की मार्मिक श्रद्धांजलि आप भी पढ़ें

इस दौरान एंटी ड्रग कमेटी के अध्यक्ष दिग्विजय सिंह, कमेटी सदस्य ईशा शर्मा, महेंद्र बाथम, रेखा टिटोरिया, सचिन शर्मा सहित स्कूल ऑफ़ जर्नलिज्म एंड लिबरल आर्ट्स की डीन प्रोफ़ेसर दीपा आर्या सहित अन्य शिक्षकगण व छात्र उपस्थित थे।

Next Post

उत्तरकाशी डीएम ने किया यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) व यात्रा पड़ाव में पानी और कोल्ड ड्रिंक बोतलों में लगे क्यूआर कोड का निरीक्षण

उत्तरकाशी डीएम ने किया यमुनोत्री धाम (Yamunotri Dham) व यात्रा पड़ाव में पानी और कोल्ड ड्रिंक बोतलों में लगे क्यूआर कोड का निरीक्षण नीरज उत्तराखंडी/उत्तरकाशी जिलाधिकारी अभिषेक रुहेला ने यमुनोत्री धाम सहित जानकीचट्टी एवं प्रमुख यात्रा पड़ाव में पानी और […]
neeraj 1 1

यह भी पढ़े