Header banner

अर्पित ने बड़ी उपलब्धि अर्जित कर युवाओं में जगाई प्रेरणा की अलख

admin
a 1 9

अर्पित ने बड़ी उपलब्धि अर्जित कर युवाओं में जगाई प्रेरणा की अलख

  • जनजाति क्षेत्र जौनसार बावर के ग्राम नेवी उत्पालटा सहिया निवासी अर्पित सिंह ने किया सपना साकार
  • विश्व के सर्वोच्च हृयस्टन विश्वविद्यालय अमेरिका से करेंगे मेडिकल की पढ़ाई

नीरज उत्तराखंडी/जौनसार बावर

चिकित्सा के क्षेत्र में विश्व पटल पर जौनसार का नाम रोशन करने वाले डा० अर्पित सिंह क्षेत्र के पहले व्यक्ति हैं जो विश्व के सर्वोच्च हृयस्टन विश्वविद्यालय अमेरिका से एम डी की पढ़ाई करेंगे।

डॉक्टर अर्पित सिंह ने एक बड़ी चुनौती को पार करते हुए अपनी प्रतिभा का लौहा बनवाते हुए अमेरिका के सर्वोच्च विश्वविद्यालय ह्यूस्टन में मेडिकल पोस्ट ग्रेजुएट (डीएम) में प्रवेश प्राप्त कर किया है।

डा० अर्पित सिंह इस उपलब्धि को प्राप्त करने वाले जौनसार बाबर क्षेत्र,एवं एम्स ऋषिकेश, जहां से उन्होने (एमबीबीएस) मेडिकल कॉलेज से पढाई की पहले विद्यार्थी हैं।

इस उपलब्धि से उत्तराखंड चिकित्सा क्षेत्र सहित जौनसार बावर में भी खुशी के लहर है।

यह भी पढ़ें : पुष्प वर्षा के साथ नगर परिक्रमा में गूंजे श्री गुरु राम राय जी महाराज के जयकारे

जौनसार बाबर के ग्राम नेवी उत्पालटा सहिया निवासी डॉक्टर अर्पित सिंह के पिता डिप्टी कमांडेंट दौलत सिंह ITB Police देहरादून में कार्यरत है।माता सुनीता सिंह गृहणी एवं कुशल मार्गदर्शिका है।

यह भी बतातें चलें कि अर्पित की बड़ी बहन कुमारी सृष्टि जौनसार बाबर की प्रथम सिविल सर्विस परीक्षा पास करने की उपलब्धि अर्जित कर चुकी है। वर्तमान समय में आईआरटीएस पद पर तैनात है।दूसरी बहन श्रृंखला एडवोकेट है, जो चंडीगढ़ हरियाणा हाई कोर्ट में वकालत कर रही है।

अर्पित की उपलब्धि मेहनत करने वाले युवाओं के एक प्रेरणा है जो दर्शाती है कि कड़ी मेहनत से बड़ी से बड़ी ऊंचाई को छुआ जा सकता है।सर्वोच्च पदों को सुशोभित किया जा सकता है।

अर्पित के पिता दौलत सिंह डिप्टी कमांडेंट को सेवा के दौरान कार्य कुशलता के लिए देश के प्रथम नागरिक राष्ट्रपति द्वारा सर्वोच्च सेवा के लिए राष्ट्रपति एवं महानिदेशक पदक से सम्मानित किया जा चुका है।

उनके तीनों ही संतान जौनसार बाबर एवं ग्राम नेवी , उत्पालटा एवं सहिया क्षेत्र वासियों के लिए एक प्रेरणा स्रोत है।

यह भी पढ़ें : द्वारीखाल में प्रमुख प्रशासक महेन्द्र राणा ने किया वन अग्नि सुरक्षा, गोष्ठी एवं आजीविका मिशन प्रशिक्षण का शुभारंभ

परिवार से अन्य सदस्य भी सर्वोच्च पदों को सुशोभित कर रहे हैं उनका भतीजा अतर सिंह राज्य सेवा में सर्वोच्च अधिकारी हैं। एक भतीजी ने अभी पी एचडी में प्रवेश किया है। जौनसार बावर की वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता एवं अतिरिक्त मुख्य विधि सलाहकार ओएनजीसी, देहरादून विमला दीदी ने डाक्टर अर्पित सिंह को उनकी इस अभूतपूर्व सफलता के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी है और उज्जवल भविष्य की कामना की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

एसजीआरआर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘बायोटेक फ्रंटियर्स 2025‘ का आगाज

एसजीआरआर विश्वविद्यालय में दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन ‘बायोटेक फ्रंटियर्स 2025‘ का आगाज देश के 8 राज्यों के 250 से अधिक प्रतिभागियों ने किया प्रतिभाग देहरादून/मुख्यधारा एसजीआरआर विश्वविद्यालय में अनुसंधान एवं विकास प्रकोष्ठ, स्कूल ऑफ बेसिक एंड एप्लाइड साइंस द्वारा 21-22 […]
s 1 28

यह भी पढ़े