Header banner

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी (Ritu Khanduri) ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था

admin
ritu 1

विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी (Ritu Khanduri) ने श्री दरबार साहिब में टेका मत्था

  • कोटद्वार में एसजीआरआर पैरामैडिकल कॉलेज खोले जाने पर स्पीकर ने जताया आभार
  • एसजीआरआर ग्रुप के द्वारा चिकित्सा, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में किए जा रहे कार्यों की प्रशंसा की

देहरादून/मुख्यधारा

उत्तराखण्ड विधानसभा की अध्यक्ष ऋतु खण्डूडी भूषण ने बुधवार को श्री दरबार साहिब में मत्था टेका। उन्होंने श्री दरबार साहिब के श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज से शिष्टाचार भेंट की व उनसे आशीर्वाद लिया। उन्होंने श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय द्वारा कोटद्वार में पैरामैडिकल कॉलेज खोले जाने पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज का आभार व्यक्त किया। दोनों के बीच उत्तराखण्ड के विभिन्न समसामयिक विषयों पर विस्तारपूर्वक चर्चा हुई।

यह भी पढें: दु:खद: नहीं रही उत्तराखंड की राज्य आंदोलनकारी सुशीला बलूनी (Sushila Baluni)

बुधवार सुबह 10ः30 बजे विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खण्डूड़ी भूषण का काफिला श्री दरबार साहिब पहुंचा। श्री दरबार साहिब की परंपरा के अनुसार उनका स्वागत किया गया। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने विधानसभा अध्यक्ष को श्री दरबार साहिब का स्मृति चिन्ह भेंट किया। विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि कोटद्वार क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और बढ़ाए जाने की आवश्यकता है। एसजीआरआर ग्रुप कोटद्वार में मेडिकल शिक्षा व नर्सिंग कॉलेज की सम्भावनाओं को तलाशेगा। राजकीय बेस अस्पताल कोटद्वार की स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने में श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल हर सम्भव सहयोग करेगा।

यह भी पढें : Uttarakhand: सुशीला बलूनी (Sushila Baluni) के निधन से मुख्यमंत्री समेत गणमान्य व्यक्तियों ने जताया गहरा दुःख, पूर्व सीएम त्रिवेंद्र रावत बोले : दीदी हमें छोड़कर चली गई

श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय का कृषि विभाग कोटद्वार में मशरूम उत्पादन, शहद उत्पादन, मतस्य पालन पर विशेष ट्रेनिंग कार्यक्रम चलाएगा। श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने विधानसभा अध्यक्ष को श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय, श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एण्ड हेल्थ साइंसेज, श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल़ व श्री गुरु राम राय एजुकेशन मिशन की ओर से किये जा रहे कार्यों से अगवत कराया। विधानसभा अध्यक्ष ने चिकित्सा, स्वास्थ्य व शिक्षा के क्षेत्र में एसजीआरआर के संस्थानों के द्वारा किये जा रहे उल्लेखनीय कार्यों की प्रशंसा की व श्री महाराज जी को संस्थानों के कुशल संचालन पर बधाई दी।

यह भी पढें : उत्तरकाशी जिले की 75 इंटर कालेज एवं 52 माध्यमिक स्कूलों में अब जरूरी प्रमाण पत्र (necessary certificates) स्कूल में ही बन सकेंगे

Next Post

कृषि मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने श्री अन्न महोत्सव के प्रचार प्रसार को स्कूली छात्र-छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

कृषि मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) ने श्री अन्न महोत्सव के प्रचार प्रसार को स्कूली छात्र-छात्राओं की रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना राज्य में 13 से 16 मई तक आयोजित होगा श्री अन्न महोत्सव देहरादून/मुख्यधारा कृषि मंत्री गणेश […]
joshi 1 1

यह भी पढ़े