Header banner

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या रामधुन से गूंजी, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आज, रामनगरी पहुंचे सैकड़ों सेलिब्रिटीज, देशभर में उत्सव का माहौल

admin
IMG 20240122 WA0010

Ayodhya Ram Mandir : अयोध्या रामधुन से गूंजी, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम आज, रामनगरी पहुंचे सैकड़ों सेलिब्रिटीज, देशभर में उत्सव का माहौल

मुख्यधारा डेस्क 

आखिरकार सदियों बाद वह शुभ घड़ी आ गई जिसका भारत ही नहीं बल्कि विश्व भर में रह रहे लाखों हिंदुओं को इंतजार था। 22 जनवरी की तारीख साल 2024 मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के नाम होने जा रही है। इतिहास के पन्नों में यह तारीख हमेशा याद की जाएगी। रामनगरी अयोध्या रामधुन से गूंज रही।

राम मंदिर को फूलों से भव्य रूप से सजाया गया है। देश भर के सभी छोटे-बड़े शहरों में उत्साह का माहौल है। मंदिरों में भजन, कीर्तन भंडारे भी शुरू हो गए हैं। कुछ देर बाद ही अयोध्या राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम होने जा रहा है।

IMG 20240122 WA0008

अयोध्या में खराब मौसम होने के बावजूद भी लाखों राम भक्तों की भारी भीड़ है। इसके अलावा तमाम सेलिब्रिटी भी अयोध्या पहुंच चुके हैं। अयोध्या में ऐसा भव्य नजारा पहली बार दिखाई दे रहा है। राम आएंगे के गीत पूरे अयोध्या में गूंज रहे हैं।

यह भी पढें : एसजीआरआर की पूर्व छात्रा सृष्टि (Srishti) को एसजीआरआर विश्वविद्यालय करेगा सम्मानित

देश-विदेश से कई अतिथि पहुंच चुके हैं। इनमें संघ प्रमुख मोहन भागवत, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पूर्व उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू, मुकेश-नीता अंबानी, गौतम अडाणी, अमिताभ बच्चन, शामिल हैं। पीएम नरेंद्र मोदी अयोध्या पहुंचने वाले हैं ।

पीएम मोदी दोपहर 12.05 बजे से 12.55 बजे तक प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेंगे और फिर एक सार्वजनिक समारोह के लिए रवाना होंगे जहां वह दोपहर 1 से 2 बजे के बीच एक सभा को संबोधित करेंगे।

FB IMG 1705897954663

हर कोई भगवान राम की भक्ति में डूबा है और 500 वर्ष बाद भगवान राम के अयोध्या में स्वागत की तैयारियों में हर कोई जुटा है।

इस बीच बड़ी-बड़ी हस्तियों ने प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचना शुरू कर दिया है। साउथ और बॉलीवुड के कई सितारे अयोध्या पहुंच चुके हैं। कंगना रनौत शनिवार को ही अयोध्या पहुंच गई थीं और वहां उन्होंने विभिन्न हनुमानगढ़ी समेत कई मंदिर के दर्शन किए और झाड़ू लगाई।

यह भी पढें : सीएम धामी (CM Dhami) के निर्देश पर एसीएस राधा रतूड़ी ने सचिवालय स्थित मुख्यमंत्री अनुभागों का औचक निरीक्षण कर कार्यालयों की व्यवस्था

अब तक अयोध्या नगरी में प्राण प्रतिष्ठा के लिए सुपरस्टार रजनीकांत, धनुष, पवन कल्याण,अनुपम खेर, विवेक ओबेरॉय, अनु मलिक, सिंगर शंकर महादेवन, चिरंजीवी, रामचरण, शेफाली शाह और रणदीप हुड्डा पत्नी लिन लैशराम के साथ राम दिर की प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा बनने पहुंचे चुके हैं।

वहीं अब बिग बी और माधुरी दीक्षित 22 जनवरी को ही प्राइवेट जेट से आयोध्या आएंगे। इसके अलावा अजय देवगन, दीपिका चिखलिया, हेमा मालिनी, जूनियर एनटीआर, मोहनलाल, मनोज मुंतशिर, एस.एस राजामौली जैसे और भी कई सितारों की आने की खबर है। साथ ही दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर के परिवार को भी न्योता है।

जारी सूचि के अनुसार कुल 506 ऐसे लोगों को न्योता है, जो सभी राज्य अतिथि के तौर पर अयोध्या आ रहे हैं। 7000 से अधिक अतिथियों को प्राण प्रतिष्ठा समारोह में आमंत्रित किया गया है। अधिकांश लोग अयोध्या पहुंच चुके हैं।

प्राण प्रतिष्ठा से पहले पूरी अयोध्या को भव्य तरीके से सजाया गया है और सुरक्षा व्यवस्था भी चाक चौबंद है। अयोध्या के हर एक चौराहे पर कमांडोज की तैनाती की गई है। उधर, लालकृष्ण आडवाणी अयोध्या नहीं जा रहे हैं।

यह भी पढें : सचिवालय में 15 दिवसीय आयुष्कामीय आयुष स्वास्थ्य शिविर (Ayushkamiya AYUSH Health Camp) का शुभारंभ

सोमवार सुबह समारोह की शुरुआत मंगल ध्वनि से होगी। सुबह 10 बजे से 177 राज्यों के 50 वाद्ययंत्र बजाए जाएंगे। प्राण प्रतिष्ठा के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंदिर बनाने वाले श्रमजीवियों से मुलाकात करेंगे। कुबेर टीला जाकर भगवान शिव का पूजन करेंगे।

IMG 20240122 WA0009

अयोध्या मे हल्के बादल छाए हुए हैं। सुबह का न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। एक्टर अनुपम खेर ने अयोध्या में कहा कि मैं आज उन लाखों कश्मीरी हिंदुओं का प्रतिनिधित्व कर रहा हूं जिन्हें अपना घर छोड़ना पड़ा। आज भगवान राम अपने घर लौट रहे हैं और मुझे उम्मीद है कि हम भी जल्द लौटेंगे। मैं हनुमान गढ़ी भी गया। दुनिया भर में लोग इस दिन का जश्न मना रहे हैं। आज दिवाली है और यह सिर्फ एक धार्मिक त्योहार नहीं है, यह बहुत कुछ है।

यह भी पढें : Ram Mandir : अयोध्या (Ayodhya) में दो दिन रामलला के नहीं होंगे दर्शन, प्राण प्रतिष्ठा समारोह से पहले देश भर से रामनगरी में पहुंचे उपहार

Next Post

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना (Chief Minister Higher Education Promotion Scholarship Scheme) के प्रथम चरण में 241 विद्यार्थियों को प्रदान की गई 33 लाख 51 हजार रुपये की धनराशि

मुख्यमंत्री उच्च शिक्षा प्रोत्साहन छात्रवृत्ति योजना (Chief Minister Higher Education Promotion Scholarship Scheme) के प्रथम चरण में 241 विद्यार्थियों को प्रदान की गई 33 लाख 51 हजार रुपये की धनराशि देहरादून / मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को […]
p 1 49

यह भी पढ़े