पंचायत चुनाव: हाईस्कूल व दो बच्चों की शर्त के विरोध में प्रधानमंत्री को चिट्ठी  - Mukhyadhara

पंचायत चुनाव: हाईस्कूल व दो बच्चों की शर्त के विरोध में प्रधानमंत्री को चिट्ठी 

admin
panchayt 2

देहरादून। उत्तराखण्ड क्रांतिदल के नेता व पूर्व विधायक पुष्पेश त्रिपाठी ने पंचायत चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों के लिये शैक्षिक योग्यता हाईस्कूल किए जाने और दो से अधिक बच्चों के माता-पिता के चुनाव लड़ने पर रोक लगाए जाने का विरोध करते हुए इस संबंध में प्रधानमंत्री को ज्ञापन भेजा है। उनका कहना है कि देश का संविधान प्रत्येक नागरिक को जनप्रतिनिधित्व का अधिकार देता है। भारतीय लोकतंत्र की सबसे खूबसूरती यही है कि इसमें जनता को निर्णय में भागीदारी, काम में भागीदारी और श्रेय में भागीदारी का भाव निहित है। इससे हम हर वर्ग के साथ सहकारिता और आपसी सद्भाव और एक-दूसरे को समझते हुये अपनी प्रगति का रास्ता निकालते हैं।

उत्तराखण्ड सरकार ने पंचायत चुनाव में जिस तरह पंचायत सदस्यों की लिये शिक्षा और दो से अधिक बच्चों के चुनाव पर रोक लगाई है, यह न केवल संविधन की मूल भावना के खिलाफ है, बल्कि ग्राम स्वराज की परिकल्पना को साकार करने भी बाधक है। सरकार ने फैसला लिया है कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में भाग लेने वाले प्रत्याशियों की शैक्षिक योग्यता कम से कम हाईस्कूल होनी चाहिये। महिलाओं, अनुसूचित जाति और जनजातियों के लिये इसमें शिथिलता है। उन्हें कम से कम आठवीं पास होना चाहिये।
दूसरा, दो से अधिक बच्चों बाले चुनाव नहीं लड़ सकते हैं। इसके खिलाफ जब लोग न्यायालय गये तो उच्च न्यायालय ने भी इसे सही मानते हुये उसकी एक समय सीमा निर्धारित कर दी, जो न केवल अव्यावहारिक है, बल्कि हमारे संवैधनिक अध्किारों पर अतिकर्मण भी है। देश की सर्वोच्च न्यायालय ने भी इसे सही माना है। यह निर्णय बताता है कि हमारे नीति-नियंता हमारी जनता के बारे में क्या सोचते हैं। उनके संवैधनिक अधिकारों के प्रति उनका दृष्टिकोण क्या है। 1987 में केन्द्र में कांग्रेस की सरकार थी। उसका नेतृत्व प्रधानमंत्री राजीव गान्धी कर रहे थे। उन्होंने 73वें और 74वें संविधन संशोधन के माध्यम से पंचायतों और स्थानीय निकाय संस्थाओं को आत्मनिर्भर और शक्ति संपन्न बनाने के लिये रास्ता तैयार किया था। यह अलग बात है कि राज्य सरकारों ने कभी अपने यहां इस संशोधन के अनुरूप पंचायतीराज एक्ट नहीं बनाया। हां उन्होंने पंचायतों को कमजोर करने का कोई मौका नहीं चूका। यही वजह है कि उत्तराखण्ड में त्रिस्तरीय पंचायत चनाव तो करा दिये, लेकिन उनके अधिकारों को परिभाषित नहीं किया। अब सरकार ने शिक्षा और दो से अधिक बच्चों का मानक रखकर बड़ी संख्या में लोगों के जनप्रतिनिध्त्वि अधिकार का हनन करने का काम किया है। इस कानून के आलोक में इस बात को समझना जरूरी है कि कितनी नासमझी और जल्दबाजी में इस कानून को लागू किया गया है। उन्होंने इन जनविरोधी निर्णयों को वापस लिए जाने के संबंध में प्रदेश सरकार को निर्देशित किए जाने की मांग की है।
Next Post

एक्सक्लूसिव: 300 शिक्षकों के कारण नौनिहालों का भविष्य ऐसे लटका अधर में

पहाड़ में 300 शिक्षकों की वापसी का मामला एक बार फिर लटकने से नौनिहालों का भविष्य अधर में उत्तराखंड राज्य गठन के 19 साल बाद भी आज तक पहाड़ की समस्याएं जस की तस बनी हुई है। विकास के बड़े […]
ruralschool1 kygH

यह भी पढ़े