बहादराबाद/मुख्यधारा
हरिद्वार जनपद स्थित बहादराबाद विकासखंड के प्रमुख प्रियव्रत ने कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम को लेकर अपने क्षेत्रवासियों को फलों का राजा आम का स्वाद चखाया। उनका कहना था कि आम में मल्टीविटामिन पाए जाते हैं, ऐसे में यह आपकी इम्युनिटी बढ़ाने का काम करता है।
बहादराबाद के ब्लॉक प्रमुख प्रियव्रत ने मुख्यधारा को बताया कि उन्होंने क्षेत्र के अलीपुरा गांव स्थित अपने निवास पर मैंगो पार्टी का शिविर लगाया व लोगों व राहगीरों को सीजन के आम खाने का अवसर प्रदान किया।
प्रमुख ने बताया कि इस महामारी के दौर में लोग एक – दूसरे से भी नहीं मिल पा रहे हैं तथा ऐसे में उनको विचार आया कि गर्मी के मौसम में फलों के राजा आम को लोगों तक पहुंचाया जाए, ताकि वह महामारी से बचाने में सहायक बन सके।
उन्होंने बताया कि आम में अनेक प्रकार के विटामिन पाये जाते हैं, जो संक्रमण के प्रभाव को काफी कम कर सकते हैं।
बहादराबाद प्रमुख प्रियव्रत ने बताया कि कोरोनाकाल में वह पिछले दो वर्षों से लगातार गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। यही नहीं, वह बेटियों की शादी में भी उन्हें आवश्यक सामान का प्रबंध भी कराते हैं। उनके इस कार्य की क्षेत्र में खूब सराहना की जा रही है।
इस मौके पर शाहनवाज, रियासत, अनील, बबलू, हेमराज, राय सिंह, इमरान, दिलशाद आदि मौजूद रहे।
bahadarabad-pramukh-priyavrat-ne-chetravasiyo-ko-khilaye-mango,