Header banner

कोरोनाकाल में बहादराबाद के ब्लॉक प्रमुख ने क्षेत्रवासियों को खिलाए आम। बोले मल्टी विटामिन फल से होगी कोरोना से सुरक्षा

admin
pramukh priyavrat bahadarabad

बहादराबाद/मुख्यधारा

हरिद्वार जनपद स्थित बहादराबाद विकासखंड के प्रमुख प्रियव्रत ने कोरोना महामारी से बचाव एवं रोकथाम को लेकर अपने क्षेत्रवासियों को फलों का राजा आम का स्वाद चखाया। उनका कहना था कि आम में मल्टीविटामिन पाए जाते हैं, ऐसे में यह आपकी इम्युनिटी बढ़ाने का काम करता है।

बहादराबाद के ब्लॉक प्रमुख प्रियव्रत ने मुख्यधारा को बताया कि उन्होंने क्षेत्र के अलीपुरा गांव स्थित अपने निवास पर मैंगो पार्टी का शिविर लगाया व लोगों व राहगीरों को सीजन के आम खाने का अवसर प्रदान किया।

Mango

प्रमुख ने बताया कि इस महामारी के दौर में लोग एक – दूसरे से भी नहीं मिल पा रहे हैं तथा ऐसे में उनको विचार आया कि गर्मी के मौसम में फलों के राजा आम को लोगों तक पहुंचाया जाए, ताकि वह महामारी से बचाने में सहायक बन सके।

उन्होंने बताया कि आम में अनेक प्रकार के विटामिन पाये जाते हैं, जो संक्रमण के प्रभाव को काफी कम कर सकते हैं।
बहादराबाद प्रमुख प्रियव्रत ने बताया कि कोरोनाकाल में वह पिछले दो वर्षों से लगातार गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों की मदद करने में जुटे हुए हैं। यही नहीं, वह बेटियों की शादी में भी उन्हें आवश्यक सामान का प्रबंध भी कराते हैं। उनके इस कार्य की क्षेत्र में खूब सराहना की जा रही है।

इस मौके पर शाहनवाज, रियासत, अनील, बबलू, हेमराज, राय सिंह, इमरान, दिलशाद आदि मौजूद रहे।

bahadarabad-pramukh-priyavrat-ne-chetravasiyo-ko-khilaye-mango,

Next Post

बढ़ती मंहगाई व तेल की कीमतों में बेहताशा वृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर पेट्रोल पंप में किया धरना प्रदर्शन पेट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बृद्धि व बढ़ती मंहगाई के खिलाफ पुरोला कांग्रेसियों ने पेट्रोल पंप पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने […]
PicsArt 06 12 03.12.49

यह भी पढ़े