बढ़ती मंहगाई व तेल की कीमतों में बेहताशा वृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना - Mukhyadhara

बढ़ती मंहगाई व तेल की कीमतों में बेहताशा वृद्धि को लेकर कांग्रेसियों ने दिया धरना

admin
PicsArt 06 12 03.12.49

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला

प्रदेश अध्यक्ष के आह्वान पर पेट्रोल पंप में किया धरना प्रदर्शन

पेट्रोल, डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बृद्धि व बढ़ती मंहगाई के खिलाफ पुरोला कांग्रेसियों ने पेट्रोल पंप पर सांकेतिक धरना प्रदर्शन कर काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने केंद्र व राज्य की बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।

ब्लाक काँग्रेस अध्यक्ष किशन सिंह रावत ने बताया कि 11 जून को कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह के आह्वान पर सम्पूर्ण प्रदेश में पेट्रोल, डीजल की कीमतों में हो रही बेहताशा बृद्धि व बेलगाम होती महंगाई के खिलाफ प्रदेश के सभी पेट्रोल पम्पों पर सांकेतिक धरना दिया जा रहा है, वही कांग्रेस के नगर अध्यक्ष जयेंद्र रावत व मोरी ब्लॉक अध्यक्ष राजपाल रावत व पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष पी0एल0 हिमानी ने बीजेपी की केंद्र व राज्य सरकार को हर मोर्चे पर विफल बताया।

उन्होंने कहा कि बीजेपी की डबल इंजन सरकार पूरी तरह से विफ़ल है जनविरोधी हो चुकी है। उन्होंने भाजपा सरकार पर जनविरोधी होने का आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी के शासन काल मे बेरोजगारी अपने चरम पर पहुँच गयी है, महगांई बेलगाम हो चुकी है दैनिक उपयोग की वस्तुएं आम आदमी की पहुँच से दूर होती जा रही है। आये दिन पैट्रोल, डीजल की कीमतों में बृद्धि जारी है, जिससे आम आदमी की कमर टूट चुकी है।

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सभी लोगों से अपील करते हुए कहा कि भाजपा सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने को एकजुट संकल्पबद्ध हो जाएं।

इस मौके पर रेखा नोटियाल जोशी, अमित नोडियाल, जगदीश, जयपाल, धीरपाल सिंह, दीवान रावत आदि लोग शामिल रहे।

Next Post

मोरी ब्लाक में हिम तेंदुआ संरक्षण केन्द्र बनाये जाने की कवायद शुरू

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला उच्च हिमालयी क्षेत्रों में दिखाई देने वाले स्नो लैपर्ड को संरक्षित करने के लिए उत्तरकाशी के गोविन्द वन्य जीव विहार एवं पार्क क्षेत्र में स्नो लैपर्ड कन्जर्वेशन सेण्टर बनाये जाने की कवायद चल रही है । यदि सब […]
snow leopard

यह भी पढ़े