फिल्म अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गुजरात चुनाव में बंगालियों पर की थी विवादित टिप्पणी - Mukhyadhara

फिल्म अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गुजरात चुनाव में बंगालियों पर की थी विवादित टिप्पणी

admin
presh rawal

फिल्म अभिनेता परेश रावल (Paresh Rawal) के खिलाफ मुकदमा दर्ज, गुजरात चुनाव में बंगालियों पर की थी विवादित टिप्पणी

मुख्यधारा डेस्क

दिग्गज फिल्म अभिनेता और भाजपा के पूर्व सांसद परेश रावल को पिछले दिनों गुजरात विधानसभा चुनाव के दौरान बंगालियों पर विवादित टिप्पणी करना भारी पड़ गया। कोलकाता में परेश रावल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। गुजरात में एक चुनावी रैली के दौरान परेश रावल ने बंगालियों को लेकर एक विवादस्पद टिप्पणी कर दी थी, जिसके बाद सीपीआई (एम) नेता मोहम्मद सलीम ने उनके खिलाफ कोलकाता पुलिस में शिकायत की और फिर अभिनेता के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।

मोहम्मद सलीम ने अपनी शिकायत में परेश रावल पर दंगा भड़काने वाला भाषण देने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि रावल देश भर में बंगाली समुदाय और अन्य समुदायों के बीच सद्भाव को नष्ट कर रहे हैं। मोहम्मद सलीम ने 1 दिसंबर को कोलकाता के तलतला पुलिस स्टेशन में परेश रावल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी शिकायत दर्ज कराने के बाद परेश रावल के खिलाफ मामला दर्ज किया गया।

बता दें कि अभिनेता परेश रावल ने वलसाड जिले में भाजपा की एक रैली में गैस सिलेंडर के दामों का भावनात्मक चुनावी मुद्दा उठाया था। रावल ने कहा, गैस सिलेंडर महंगे हैं,लेकिन इनकी कीमत में कमी आएगी। लोगों को रोजगार भी मिलेगा। लेकिन क्या होगा अगर रोहिंग्या प्रवासी और बांग्लादेशी दिल्ली की तरह आपके आसपास रहने लगें? गैस सिलिंडर का क्या करोगे, बंगालियों के लिए मछली पकाओगे। परेश रावल के इस बयान के बाद हंगामा मच गया था। बाद में परेश रावल ने अपने बयान पर माफी मांगते हुए कहा कि वह अवैध बांग्लादेशियों और रोहिंग्याओं का संदर्भ दे रहे थे। अभिनेता ने ट्विटर पर लिखा, स्वाभाविक रूप से मछली मुद्दा नहीं है क्योंकि गुजराती मछली पकाते भी हैं और खाते भी हैं। लेकिन मैं स्पष्ट कर दूं कि बंगाली से मेरा आशय अवैध बांग्लादेशी और रोहिंग्या से था। लेकिन इसके बावजूद अगर मैंने आपकी भावनाओं व संवेदनाओं को आहत किया हो तो मैं माफी मांगता हूं।

Next Post

ब्रेकिंग: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के दून आगमन को लेकर सभी व्यवस्थाएं समयबद्धता के साथ करें पूर्ण : राधा रतूड़ी

देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू (Draupadi Murmu) के स्वागत कार्यक्रम को लेकर प्रशासन द्वारा तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रपति के कार्यक्रम की तैयारियों […]
1670325766007

यह भी पढ़े