Header banner

…और समूण देकर उत्तराखंड में छा गया ‘बेडू’ (BEDU), संस्कृति व पहाड़ी उत्पादों के संरक्षण करने की मुहिम

admin
1667365891188
  • इगास पर अपनों को दें स्थानीय उत्पादों की भेंट : सीएम धामी
    संस्कृति और पहाड़ी उत्पादों का संरक्षण करने की मुख्यमंत्री ने की अपेक्षा

देहरादून/मुख्यधारा

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मंगलवार को मुख्यमंत्री आवास स्थित केम्प कार्यालय में बेडू (BEDU) ग्रूप के सदस्यों ने स्थानीय उत्पादों की सामग्री के साथ भेंट की। उन्होंने इगास पर्व पर राजकीय अवकाश घोषित किये जाने पर मुख्यमंत्री का आभार व्यक्त किया।

मुख्यमंत्री ने बेडू (BEDU) ग्रुप के इस प्रयास की सराहना करते हुए इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वोकल फ़ॉर लोकल मुहिम की सार्थकता बताया।

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य में इगास को लेकर इस बार कई कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। इसका स्वागत है, उन्होंने कहा कि इगास पर्व की सार्थकता तभी है जब हम इस पर्व को अपनी संस्कृति, प्रकृति और उत्पादकता से जोड़ें। हमें इगास पर्व को उत्पादकता से जोड़ना होगा। इससे हमारे पारम्परिक व्यंजनों को प्रचार एवं पहचान भी मिलेगी और नई पीढ़ी का इन व्यंजनों से भी परिचय हो सकेगी।

IMG 20221102 WA0001

इसके साथ ही पारंपरिक बाल मिठाई, सिंगोरी सहित अन्य मिठाइयों से एक-दूसरे का मुंह मीठा करें तो इससे अच्छी बात कुछ और नहीं हो सकती। इससे न सिर्फ स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि इससे जुड़े लोगों की आर्थिकी भी मजबूत होगी।

बेडू (BEDU) ग्रुप से जुड़े दया शंकर पांडेय, अवधेश नौटियाल एवं अमित अमोली ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया कि उनके द्वारा उत्तराखंड के लोकपर्व इगास पर समाज के विभिन्न वर्गों के प्रमुख लोगों को बेडू के शुद्ध हर्बल उत्पादों के साथ ही रोट, अरसे और सिंगोरी मिठाई की कंडी बनाकर समूण के तौर पर देने का अभियान चलाया है।

बहरहाल, बेडू ग्रुप ने इगास जैसे लोकपर्व पर समूण देने का जो सिलसिला शुरू किया है, उसे अपनी संस्कृति से जुड़ने को लेकर आज की नई पीढ़ी को प्रेरणा देने का काम किया है। इस प्रयास के लिए प्रदेशभर में बेडू को खूब सराहना मिल रही है और समूण देकर उत्तराखंड में ‘बेडू’ छाने लगा है।

 

यह भी पढें : नई व्यवस्था: आज से देश में डिजिटल करेंसी (Digital currency) की होगी शुरुआत, जानिए क्या है और इसे कैसे करना होगा इस्तेमाल 

 

यह भी पढें : सवाल : उत्तराखंड शासन से मिले जांच आदेश पर लोनिवि ने मारी कुंडली। विधायक दिलीप रावत व प्रमुख महेंद्र राणा ने की थी घटिया गुणवत्ता वाली सड़क निर्माण व अनियमितता की शिकायत (Gumkhal Silogi Ghattugad road)

 

यह भी पढें : ब्रेकिंग: देहरादून में चिकित्साधिकारी के पद पर तैनात इस डाॅ. की सेवा क्यों की गई समाप्त (Terminated), जानिए पूरा मामला

Next Post

पहल: उत्तराखंड की मातृभाषा में बच्चों की अभिव्यक्ति को निखारने को लेकर आज से देहरादून में दो दिवसीय कार्यक्रम शुरू (Mother Tongue of Uttarakhand)

देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखंड की मातृभाषा (Mother Tongue of Uttarakhand) में बच्चों की अभिव्यक्ति को बढ़ावा और मातृ भाषाओं के प्रति बच्चों में सम्मान की भावना के विकास को ध्यान रखते हुए एससीईआरटी उत्तराखंड द्वारा किसान भवन सभागार रिंग रोड देहरादून में […]
FB IMG 1667364566644

यह भी पढ़े