देखिए भारी बारिश के बाद केदारघाटी की एक्सक्लूसिव तस्वीरें। जनजीवन खतरे में - Mukhyadhara

देखिए भारी बारिश के बाद केदारघाटी की एक्सक्लूसिव तस्वीरें। जनजीवन खतरे में

admin
kedarghati degaster 1

सत्यपाल नेगी/रुद्रप्रयाग

प्राकृतिक आपदा की दृष्टि से अत्यंत संवेदनशील क्षेत्रों में से एक जिला रुद्रप्रयाग की केदारनाथ घाटी में लगातार भारी बारिश के कारण कई गांवों में भूधंसाव, अतिवृष्टि व जल भराव हो गया है। जिससे कई सड़कें भी क्षतिग्रस्त हो गई हैं और जनजीवन प्रभावित हो गया है।


जी हां, हम आपको कल रात हुई भारी बारिश के कारण सोनप्रयाग, फाटा, रामपुर आदि जगहों की एक्सक्लूसिव तस्वीरें दिखा रहे हंै कि क्षेत्र में किस प्रकार बादल फटने के चलते भारी नुकसान व जन जीवन प्रभावित हुआ है। अभी भी तेज बारिश हो रही है, जिससे लोग पिछली घटनाओं को याद कर खौफजदा हैं।

IMG 20200819 WA0003
मिली जानकारी के अनुसार भारी वर्षा के कारण कई सड़कें क्षतिग्रस्त हो गई हैं और गधेरों में आया उफान घरों व बाजारों में मलबे के साथ भर गया है। रुद्रप्रयाग गौरीकुंण्ड राजमार्ग बांसवाड़ा से सोनप्रयाग तक क्षतिगस्त होने की खबरें हैं।
इस स्थिति से निपटने के लिए जिला प्रशासन व लोक निर्माण विभाग स्थिति पर पैनी नजर बनाए हुए हैं और सड़कों पर आए मलबे को हटाने के प्रयास किए जा रहे हैं। हालांकि क्षेत्र में किसी बड़ी घटना की कोई सूचना नहीं है, किंतु मकानों, गौशालाओं व दुकानों तथा सड़कों को काफी नुकसान पहुंचा है।

IMG 20200819 WA0010

IMG 20200819 WA0009

Next Post

गुड न्यूज : उत्तराखंड में कीवी की बागवानी से आपकी भी संवर सकती है आर्थिकी। जरूर पढ़िए यह रिपोर्ट

डा० राजेन्द्र कुकसाल पारंपरिक खेती करने के बजाय यदि स्थानीय काश्तकार उत्तराखंड में कीवी की बागवानी शुरू करें तो इससे उनकी आर्थिकी में जबरदस्त सुधार हो सकता है। बशर्ते इसके लिए सही ट्रेनिंग और जगह का चयन किया जाए। जरूर […]
FB IMG 1597758705767

यह भी पढ़े