Header banner

कल्जीखाल : ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ (Khel Mahakumbh) का प्रमुख बीना राणा ने किया उदघाटन

admin
IMG 20231201 WA0016

विकासखण्ड कल्जीखाल के ब्लॉक स्तरीय खेल महाकुम्भ (Khel Mahakumbh) का प्रमुख बीना राणा ने किया उदघाटन

कल्जीखाल/मुख्यधारा

युवा कल्याण विभाग द्वारा आयोजित विकासखण्ड स्तरीय तीन दिवसीय खेल महाकुम्भ (Khel Mahakumbh) का प्रमुख कल्जीखाल बीना राणा ने शुभारम्भ किया। कल्जीखाल क्रीड़ा स्थल पहुंचने पर आयोजकों द्वारा बाद्य यन्त्रों एवं फूल मालाओं से प्रमुख का स्वागत किया गया।

क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी कल्जीखाल दिनेश नेगी के निर्देशन में आयोजित प्रतियोगिताओं के प्रथम दिन एथलेटिक 60 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान अर्चना, द्वितीय स्थान मान्या एवं तृतीय स्थान कनिका, 600 मीटर दौड़ बालिका वर्ग में प्रथम स्थान नैन्सी, द्वितीय स्थान आरूषी रावत एवं तृतीय स्थान पर दीपिका रही।

खिलाड़ियों द्वारा प्रमुख बीना राणा को मार्च पास्ट की सलामी दी गयी। अपने सम्बोधन में प्रमुख बीना राणा ने कहा कि इस तरह खेल महाकुम्भ का आयोजन कर हमारी सरकार का सराहनीय प्रयास है, इससे विकासखण्ड़ के खिलाड़ियों का अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिलेगा, जिससे वे खेलों में अपना भविष्य भी बना सकते है।

IMG 20231201 WA0017

आजकल खेलों में भी नौकरी का अच्छा मौका मिलता है। सभी आयोजको एवं निर्णायकों को खेल की भावना से कार्य करना चाहिए। इसमें किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करना चाहिए। मैं आयोजकों का धन्यवाद करती हूं।

इस अवसर पर खण्ड़ शिक्षा अधिकारी संजय कुमार, खण्ड विकास अधिकारी गंगा प्रसाद लखेड़ा, सहायक विकास अधिकारी पंचायतत मेघराज सिंह, खेल समन्वयक अनिल भट्ट, जिला उपाध्यक्ष जू0हा0स्कूल शिक्षक संगठन पौड़ी प्रेम प्रकाश कुकरेती, ब्लॉक मंत्री प्रा0शि0 संगठन कल्जीखाल सुभाष आर्य, कनिष्ट उपप्रमुख अर्जुन पटवाल, प्रधान ग्राम पंचायत धारी मदन सिंह रावत, बड़कोट(मनि0) नवीन कुमार, सुतारगांव सुनील नेगी, सामाजिक कार्यकर्ता अजय पटवाल, अशोक रावत आदि उपस्थित रहे। मंच का संचालन सहायक खण्ड विकास अधिकारी सुरेश शाह के द्वारा किया गया।

Next Post

उत्तराखंड देश के सर्वाधिक सुरक्षित राज्यों में से एक और निवेश के लिए सर्वाधिक मुफीद: मुख्यमंत्री धामी

उत्तराखंड देश के सर्वाधिक सुरक्षित राज्यों में से एक और निवेश के लिए सर्वाधिक मुफीद: मुख्यमंत्री धामी ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के दृष्टिगत देहरादून में सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर्स मीट का हुआ आयोजन मुख्यमंत्री ने सभी इंफ्लुएंसर्स का किया आह्वान, अपने-अपने माध्यम […]
p

यह भी पढ़े