Header banner

ऋषिकेश: बिरला जी (Birla ji) की मूर्ति सह सम्मान उचित स्थान पर होगी शिफ्ट, महापौर ने किया स्थान चयनित

admin
anita 1 2

ऋषिकेश: बिरला जी (Birla ji) की मूर्ति सह सम्मान उचित स्थान पर होगी शिफ्ट, महापौर ने किया स्थान चयनित

ऋषिकेश/मुख्यधारा

नगर की हद्वय स्थली त्रिवेणी घाट पर लगी भारत के प्रसिद्ध उधोगपति बिरला समूह के संस्थापक घनश्याम दास बिरला की प्रतिमा को जी 20 कार्यक्रम के तहत घाट पर आयोजित होने वाले विदेशी डेलीगेट्स की सांध्य आरती को लेकर शिफ्ट किया जायेगा।

महापौर अनिता ममगाई ने बिरला समूह से जुड़े स्वर्ग आश्रम ट्र्स्ट के मैनेजर कर्नल श्रीवास्तव के साथ आज दोपहर त्रिवेणी घाट पर बिरला जी की मूर्ति के लिए स्थान चयनित कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।

यह भी पढें : दुखद: घास काटने गई महिला पर गुलदार ने किया हमला (Guldar attacked), मौत

महापौर ने बताया कि बिरला जी भारत के औद्योगिक विकास के महान शिल्पकार थे। उन्होंने जहाँ भारत की औद्योगिक यात्रा को आकार दिया वहीं देवभूमि ऋषिकेश में त्रिवेणी घाट भी उन्हीं की दैन है। महापौर के मुताबिक जिस वक्त घाट का निर्माण हुआ उस वक्त गंगा बिरला जी की मूर्ति के समकक्ष ही बहती थी जोकि अब घाट से काफी दूर हो गई है। जी 20 के कार्यक्रम के लिए मूर्ति को शिफ्ट किया जा रहा है जिसे बेहद जल्द चयनित स्थान पर धूमधाम के साथ स्थापित किया जायेगा।

इस दौरान महापौर ने त्रिवेणी घाट पर चल रहे अन्य निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया।

यह भी पढें : सख्ती: लम्बे समय से गायब शिक्षकों के खिलाफ उत्तराखंड शिक्षा विभाग (Uttarakhand Education Department) ने की कार्रवाई करने की तैयारी

इस मौके पर एडीएम रामजी शरण शर्मा, मुख्य नगर आयुक्त राहुल गोयल, सीडीओ झरना कमठान, तहसीलदार अमृता शर्मा, अधिशासी अभियंता आनंद मिश्रवान, पार्षद रीना शर्मा, कपिल गुप्ता, चेतन शर्मा, पंकज शर्मा, विवेक गोस्वामी, पवन शर्मा, राजपाल ठाकुर, गौरव कैंथोला, देवदत्त शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा, पं. भानु मिश्र शर्मा  आदि मोजूद रहे।

Next Post

विकासखण्ड द्वारीखाल में स्थानाान्तिरत अधिकारियों (Transferred Officers) को दी भावभीनी विदाई

विकासखण्ड द्वारीखाल में स्थानाान्तिरत अधिकारियों (Transferred Officers) को दी भावभीनी विदाई द्वारीखाल/मुख्यधारा आज विकास खण्ड मुख्यालय द्वारीखाल में प्रमुख महेन्द्र सिंह राणा द्वारा आयोजित विदाई समारोह में खण्ड विकास अधिकारी हरेन्द्र कोहली का स्थानान्तरण जनपद रूदप्रयाग होने एवं ग्राम पंचायत […]
d 2 7

यह भी पढ़े