बीजेपी संकल्प पत्र : दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने भी जारी किया अपना घोषणा पत्र, जनता से किए कई बड़े वादे
मुख्यधारा डेस्क
दिल्ली विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के बाद शक्रवार, 18 जनवरी को भारतीय जनता पार्टी ने भी अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। भाजपा ने दिल्ली की जनता से कई बड़े-बड़े वादे किए हैं। राजधानी दिल्ली में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बीजेपी के संकल्प पत्र को जारी किया।
भाजपा अपने घोषणा पत्र को संकल्प पत्र कहती है। जेपी नड्डा ने कहा कि हमें संकल्प से सिद्धि की ओर जाना है। वहीं जेपी नड्डा ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि वर्तमान में जो जनकल्याण की योजनाएं सरकार की ओर से चलाई जा रही है, उसे हमारी सरकार बनने पर भी जारी रखा जाएगा।
जेपी नड्डा ने महिलाओं के लिए बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि महिलाओं को महिला समृद्धि योजना के तहत हर महीने 2500 रुपये मिलेंगे। वहीं होली और दिवाली के मौके पर एक-एक मुफ्त सिलेंडर दिया जाएगा। इसके अलावा जेपी नड्डा ने कहा कि एलपीजी पर 500 रुपये की सब्सिडी भी दी जाएगी।
अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो गर्भवती महिलाओं को सरकार की ओर से 21 हजार रुपये और न्यूट्रीशनल पैक भी दिया जाएगा।इसके अलावा जेपी नड्डा ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार बनती है तो आयुष्मान भारत योजना को भी दिल्ली में लागू किया जाएगा।
इसके अलावा उन्होंने कहा कि 5 लाख रुपये की एडिशनल स्वास्थ्य बीमा दिल्ली सरकार की ओर से यहां के नागरिकों को दी जाएगी। बीजेपी ने दिल्ली में सरकार बनने पर अटल कैंटीन चलाने की घोषणा की।
जेपी नड्डा ने कहा कि अगर बीजेपी की सरकार बनती है तो हम 5 रुपये में लोगों को मुफ्त भरपेट भोजन खिलाएंगे। कैंटीन का नाम अटल कैंटीन होगा और झुग्गियों के आसपास इसे खोला जाएगा।