भाजपा का मंथन : लोकसभा चुनाव से पहले भाजपा का राष्ट्रीय अधिवेशन (BJP national convention) आज से, केंद्रीय मंत्री, मुख्यमंत्री समेत पार्टी पदाधिकारी होंगे शामिल
मुख्यधारा डेस्क
लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी का दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन 17 व 18 फरवरी को नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में शुरू होने जा रहा है। इस अधिवेशन में पार्टी लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत अपने रोडमैप को अंतिम रूप देगी। इस कार्यक्रम में केंद्रीय मंत्री, पार्टी शासित राज्यों के मुख्यमंत्री, राज्य मंत्री, राष्ट्रीय और राज्य पार्टी पदाधिकारी, सांसद और विधायकों सहित लगभग 11 हजार 500 प्रतिनिधि भाग लेंगे। साथ ही बीते 10 साल की सत्ता के दौरान लिए गए पार्टी के बड़े और निर्णायक फैसलों पर प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद दिया जाएगा।
यह भी पढें : उत्तराखंड में समय से पहले खिले फ्योंली के फूल (Phyoli flowers)
भाजपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, शनिवार दोपहर 3 बजे राष्ट्रीय अधिवेशन की बैठक शुरू होगी। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा का उद्घाटन भाषण होगा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समापन भाषण देंगे। बैठक में दो प्रस्ताव लाए जाएंगे। विस्तारकों की अलग से बैठक होगी। 2047 तक विकसित भारत’ के ब्लूप्रिंट को लेकर एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी। सम्मेलन के दौरान एक व्यापक संगठनात्मक एजेंडा प्रस्तुत किया जाएगा। भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में राम मंदिर निर्माण के लिए धन्यवाद प्रस्ताव भी लाया जा सकता है। बीजेपी राम मंदिर निर्माण का मुद्दा जन-जन तक पहुंचाना चाहती है, जिसके लिए प्रस्ताव लाया जाएगा। हाल ही में 3 राज्यों में पार्टी की जीत पर भी धन्यवाद प्रस्ताव आ सकता है। साथ ही पिछले साल संसद से पास हुए महिला आरक्षण बिल पर भी धन्यवाद प्रस्ताव आ सकता है।
बीजेपी महिला सशक्तिकरण के अपने नारे को लेकर और भी जोर-शोर से चुनाव में जाना चाहती है। पूर्व केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने कहा, हर बार लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी राष्ट्रीय अधिवेशन करती है। साल 2014 में लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी ने रामलीला मैदान में बैठक हुई थी। साल 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले भी रामलीला मैदान में ही बैठक हुई थी। इन दोनों अधिवेशन के बाद बीजेपी ने पूर्ण बहुमत की सरकार बनाई थी।