Header banner

बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी ने तीर्थयात्रियों से बदरी-केदारनाथ धाम की शीतकालीन पूजाओं में शामिल होने का किया आव्हान

admin
b 1

बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी ने तीर्थयात्रियों से बदरी-केदारनाथ धाम की शीतकालीन पूजाओं में शामिल होने का किया आव्हान

मुख्यमंत्री पुष्कर धामी के 8 दिसंबर को पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से चारधाम शीतकालीन यात्रा शुभारंभ के बाद शीतकालीन यात्रा को लेकर उत्साह

पांडुकेश्वर/जोशीमठ/ऊखीमठ/मुख्यधारा

श्री बदरीनाथ – केदारनाथ मंदिर समिति ( बीकेटीसी )ने तीर्थयात्रियों से श्री बदरीनाथ धाम तथा श्री केदारनाथ धाम की शीतकालीन पूजाओं में शामिल होने का आव्हान किया है।

बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने श्री केदारनाथ धाम के शीतकालीन गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ से 8 दिसंबर को चारधाम शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ किया इसके बाद से शनै- शनै तीर्थयात्री शीतकालीन पूजा स्थलों में दर्शनार्थ पहुंच रहे है तीर्थयात्रियों में शीतकालीन यात्रा हेतु उत्साह बढा है।

b1

कहा कि श्री बदरीनाथ धाम की शीतकालीन पूजाएं योग बदरी पांडुकेश्वर तथा श्री नृसिंह बदरी जोशीमठ में संचालित हो रही है। तथा श्री केदारनाथ धाम तथा श्री मद्महेश्वर जी की शीतकालीन पूजाएं श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में संपन्न हो रही है।

यह भी पढ़ें : WAC : विदेशी हितधारकों ने आयुर्वेद को चिकित्सा मान्यता दिलाने की कही बात

उल्लेखनीय है कि श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद भगवान केदारनाथ की पंचमुखी डोली पंच केदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचती है।द्वितीय केदार श्री मद्महेश्वर जी की डोली भी शीतकालीन प्रवास पर श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचती है तथा श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में शीतकालीन पूजाएं संपन्न होती है। भगवान केदारनाथ की पंचमुखी मूर्ति के भी श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में दर्शन हो रहे है। शीतकालीन यात्रा दर्शन का भी तीर्थयात्री पुण्यलाभ अर्जित करते हैं।

इसी तरह भगवान बदरीविशाल के कपाट बंद होने के बाद श्री उद्धव जी एवं श्री कुबेर जी योग बदरी पांडुकेश्वर प्रवास करते है तथा आदि गुरु शंकराचार्य जी की पावन गद्दी श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंचती है।

श्री योग बदरी पांडुकेश्वर तथा श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में भगवान बदरीविशाल की शीतकालीन पूजाएं संपन्न होती है। इसी तरह तृतीय केदार तुंगनाथ जी की डोली शीतकालीन गद्दीस्थल श्री मर्केटेश्वर मंदिर मक्कूमठ में संपन्न होती है।

मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में मंदिर समिति ने शीतकालीन यात्रा को प्रोत्साहित किये जाने हेतु प्रयास किये हैं।

यह भी पढ़ें : अच्छी खबर: राष्ट्रीय खेलों में पदक विजेता खिलाड़ियों को नकद पुरस्कार की धनराशि हुई दोगुना

उन्होंने तीर्थयात्रियों से अनुरोध किया कि अधिक से अधिक संख्या में शीतकालीन पूजा स्थलों में पहुंचकर भगवान बदरीविशाल तथा भगवान केदारनाथ जी की शीतकालीन पूजाओं में शामिल हों।
कहा कि अभी तक तीन हजार से अधिक तीर्थयात्री शीतकालीन पूजाओं में शामिल हुए हैं। जिनमें से 2230 तीर्थयात्री श्री पंचकेदार गद्दीस्थल श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ, 65 तीर्थयात्री योगबदरी पांडुकेश्वर, 1069 तीर्थयात्री श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ पहुंच गये हैं।

उल्लेखनीय है कि श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ में प्रधान पुजारी शिवशंकर लिंग सहित अन्य पुजारी वेदपाठी, श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ में पुजारी हनुमान प्रसाद डिमरी तथा योग बदरी पांडुकेश्वर में राजेंद्र प्रसाद डिमरी तथा पुजारी परमेश्वर डिमरी शीतकालीन पूजा -अर्चना संपन्न कर रहे है।

1- शिवशंकर लिंग पुजारी
श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ

2- हनुमान प्रसाद डिमरी
पुजारी श्री नृसिंह मंदिर जोशीमठ

3- परमेश्वर डिमरी – पुजारी श्री योगबदरी पांडुकेश्वर

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड : धामी सरकार ने निवर्तमान प्रधानों एवं ब्लॉक प्रमुखों को बनाया प्रशासक, पढें आदेश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

जनमानस से लैंड फ्रॉड व जलमग्न श्रेणी की भूमि पर अवैध कब्जा करने के प्रयासों को किया जाए विफल : DM बंसल

जनमानस से लैंड फ्रॉड व जलमग्न श्रेणी की भूमि पर अवैध कब्जा करने के प्रयासों को किया जाए विफल : DM बंसल कानून एवं संविधान ने बनाया है मजिस्ट्रेट को अत्यधित सशक्त, इन शक्तियों का प्रयोग जनहित में करेंः डीएम […]
dun

यह भी पढ़े