Header banner

तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ देवडोली का रास्ता रोकना हिंदू धर्म का सरासर अपमान : गरिमा दसौनी

admin
t 1 3

तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ देवडोली का रास्ता रोकना हिंदू धर्म का सरासर अपमान : गरिमा दसौनी

देहरादून/मुख्यधारा

बीते रोज वन विभाग द्वारा बाबा तुंगनाथ की देवड़ौली को रॉक जाना हिंदू सनातन धर्म की अनुयायियों की भावनाओं से खिलवाड़ करना है, यह कहना है उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी का।

गरिमा ने कहा कि प्रतिवर्ष बाबा तुंगनाथ की देव डोली पारंपरिक रास्ते से होकर गुजरती है ऐसे में वन विभाग के द्वारा उस मार्ग पर गेस्ट हाउस बनने से भगवान तुंगनाथ की डोली को आगे नहीं बढ़ने दिया गया,जिस वजह से कई घंटों तक बाबा की डोली भक्तों के कंधों पर ही रही,कड़ी जद्दोजहद के बाद डोली को आगे का रास्ता दिया गया। दसौनी ने इसे सरासर वन विभाग के अधिकारियों की भगवान तुंगनाथ की शान में सरकारी हनक और अभद्रता बताया है।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड सचिवालय से बड़ी खबर : गुंडई पर उतरे बॉबी पंवार, सचिव मीनाक्षी सुंदरम के साथ गाली-गलौच कर जान से मारने की दी धमकी

दसौनी ने बताया कि दरअसल 4 नवंबर को तृतीय केदार भगवान तुंगनाथ के कपाट शीतकाल के लिए बंद हो गए। जिसके बाद बाबा की डोली को कल रात विश्राम के लिए चोपता लाया जा रहा था।यहां से मंगलवार को डोली को अगले पड़ाव भनकुंड के लिए जाना था,जहां से ये पारंपरिक रास्ता जाता है वो वन विभाग की भूमि है। जहां पर विभाग ने स्थाई टैंट बना दिए हैं, जब टेंट खोला गया तब जाकर डोली आगे बढ़ पाई।

दसौनी ने कहा की वन विभाग के द्वारा की गई यह गुस्ताखी अक्षम्य है। दसौनी ने कहा कि वन विभाग के अधिकारी बताएं कि आखिर देव डोली के गुजरने से वन विभाग का क्या नुकसान हो रहा था? बाबा तुंगनाथ के साथ-साथ केदार घाटी के लोग भी इस बात का सबक धामी सरकार को जरूर देंगे। गरिमा ने धामी सरकार से यह भी मांग करी कि इस गुस्ताखी में जो लोग भी सम्मिलित हैं वह सार्वजनिक रूप से उत्तराखंड वासियों से इस कोताही की क्षमा याचना करें।

यह भी पढ़ें : उत्तराखण्ड राज्य अतिथि गृह ‘उत्तराखण्ड निवास’ का नई दिल्ली में मुख्यमंत्री ने किया लोकार्पण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

सीएम ने किया राज्य की तीन हवाई सेवाओं का वर्चुअल उदघाटन

सीएम ने किया राज्य की तीन हवाई सेवाओं का वर्चुअल उदघाटन देहरादून से उत्तरकाशी और गौचर के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का किया शुभारंभ राज्य में उड़ान योजना के तहत बन रहे हैं 18 हेलीपोर्ट्स- सीएम देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी […]
p 1 20

यह भी पढ़े