Header banner

सीएम ने किया गर्मजोशी से स्वागत : उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए आए बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात

admin
IMG 20221001 WA0038

सीएम ने किया गर्मजोशी से स्वागत : उत्तराखंड में फिल्म शूटिंग के लिए आए बॉलीवुड एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने मुख्यमंत्री धामी से की मुलाकात

देहरादून/मुख्यधारा

बॉलीवुड फिल्म एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने आज उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से देहरादून में मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने अभिनेता पाटेकर का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए उन्हें पहाड़ी टोपी पहनाई।

बता दें कि नाना पाटेकर (Nana Patekar) कई दिनों से देवभूमि की वादियों में एक मराठी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। ‌यहां की हरी-भरी वादियां और खबसूरत नजारे एक्टर नाना पाटेकर (Nana Patekar) को इतने पसंद आए कि उन्होंने आज इस बात का इजहार भी किया। 2 दिन पहले अभिनेता ऋषिकेश में गंगा आरती में भी शामिल हुए थे।

शनिवार को अभिनेता नाना पाटेकर (Nana Patekar) देहरादून में सीएम धामी से मिलने पहुंचे। दोनों के बीच काफी देर तक चर्चा हुई। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने नाना पाटेकर को पौधा देकर सम्मानित भी किया।

IMG 20221001 WA0039

मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि उत्तराखंड में फिल्म उद्योग को प्रोत्साहित किया जा रहा है। फिल्म नीति को और अधिक आकर्षक बनाया जा रहा है ताकि राज्य में अधिक से अधिक फिल्म निर्माता आएं। सिंगल विंडो सिस्टम से शूटिंग की अनुमति प्रदान की जा रही है।

नाना पाटेकर (Nana Patekar) ने कहा कि देवभूमि उत्तराखंड का नैसर्गिक सौन्दर्य फिल्मों की शूटिंग के लिए बहुत अच्छा है एवं फिल्मांकन के लिए वातावरण भी बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड के लोग बहुत अच्छे हैं, यहां के लोगों के व्यवहार में सौम्यता है।

उन्होंने कहा कि देवभूमि उत्तराखण्ड में फिल्म शूटिंग का उनका अच्छा अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि वे उत्तराखंड में अपना घर बनाना चाहते हैं। नाना पाटेकर (Nana Patekar) उत्तराखंड में एक मराठी फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं।

नाना पाटेकर(Nana Patekar) इन दिनों रुद्रप्रयाग और चमोली के रमणीक स्थलों पर एक मराठी फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं। नाना हिंदी फिल्‍मों के मशहूर अभिनेता माने जाते हैं। उनके अभिनय के सभी कायल हैं और यही कारण है कि उन्‍हें आज तक कई बार राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार और फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार से सम्‍मानित किया जा चुका है। उन्‍हें पद्मश्री सम्‍मान भी मिल चुका है। वे इंडस्‍ट्री में अपने डॉयलाग को बोलने की स्‍टाइल को लेकर काफी मशहूर है। उनके अभिनय के दीवाने आपको हर आयु वर्ग में मिल जाएंगे।

IMG 20221001 WA0037

80 के दशक में पाटेकर (Nana Patekar) ने करियर की शुरुआत फिल्‍म ‘गमन’ से की थी, लेकिन फिल्म ‘अंकुश’ में उनका अभिनय खूब सराहा गया। फिर उसके बाद फिल्म ‘परिंदा’ में उनका कमाल का अभिनय पूरे देश में अलग छाप छोड़ गया, जिसमें उन्‍होंने खलनायक की भूमिका अदा की थीा इस फिल्‍म में उनके अभिनय के लिए उन्‍हें सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता का राष्‍ट्रीय फिल्‍म पुरस्‍कार और सर्वश्रेष्‍ठ सहायक अभिनेता का फिल्‍मफेयर पुरस्‍कार भी दिया गयाा।

इसके बाद उन्‍होंने कई अच्‍छी फिल्‍मों में काम किया और अपने अभिनय का लोहा मनवायाा क्रांतिवीर, खामोशी, यशवंत, अब तक छप्‍पन, अपहरण, वेलकम, राजनीति उनकी प्रमुख फिल्‍मों में से एक हैं।

Next Post

वन्य जीव सप्ताह : CM Dhami ने की घोषणा, वन्यजीवों के हमले से मृत्यु होने पर अब मिलेगी 5 लाख की अनुग्रह राशि

लच्छीवाला नेचर पार्क में मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने किया राज्य वन्य जीव सप्ताह 2022 का शुभारंभ देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को लच्छीवाला नेचर पार्क में राज्य वन्य जीव सप्ताह 2022 का शुभारंभ किया। इस अवसर पर राजाजी […]
1664637624966

यह भी पढ़े