Breaking : बसपा सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) भी दोषी करार कोर्ट ने सुनाई 4 साल की सजा, सांसदी भी जाएगी

admin
breaking 3

Breaking : बसपा सांसद अफजाल अंसारी (Afzal Ansari) भी दोषी करार कोर्ट ने सुनाई 4 साल की सजा, सांसदी भी जाएगी

मुख्यधारा डेस्क

मुख्तार अंसारी के भाई और बसपा सांसद अफजाल अंसारी को भी 4 साल की सजा सुनाई गई है। इसके साथ कोर्ट ने अफजाल अंसारी पर 1 लाख रुपए का जुर्माना भी लगाया है। ‌ सजा के बाद अफजाल अंसारी की सांसदी भी जाएगी। गाजीपुर सांसद अफजाल अंसारी वैसे तो छात्र जीवन से ही राजनीति से जुड़े रहे,लेकिन उन्होंने सक्रिय राजनीति में भागीदारी वर्ष 1985 के विधान सभा चुनाव से की।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: ऋषिकेश से हरबर्टपुर आ रही चकराता (Chakrata) निवासी 17 साल की लड़की रास्ते से लापता, पुलिस में गुमशुदगी की शिकायत

पहली बार वह वर्ष 1985 में भाकपा के टिकट पर चुनाव लड़े और जीतकर विधायक बने। इसके बाद उनका जीत का सिलसिला 1989, 91,93 व 96 तक चलता रहा। वर्ष 2002 के विधान सभा चुनाव में वह भाजपा के कृष्णानंद राय से चुनाव हार गये। वह वर्ष 1993,96 व 2002 का चुनाव सपा के टिकट पर लड़े। विधान सभा चुनाव हारने के बाद पार्टी ने उन्हे वर्ष 2004 में लोकसभा का टिकट दिया।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: एनटीए (NTA) ने जारी किया जेईई मेन सत्र-2 का रिजल्ट, देखें टॉपर्स, ऐसे करें पूरा रिजल्ट चेक

इस चुनाव में अफजाल अंसारी ने भाजपा के मनोज सिन्हा को हराया। इस बीच 29 नवंबर 2005 को विधायक कृष्णानंद राय की हत्या के बाद जेल चले गए। जेल जाने के दौरान सपा से राजनीतिक मतभेद होने के बाद वह वर्ष 2009 का लोकसभा चुनाव गाजीपुर संसदीय सीट से बसपा के टिकट पर लड़े और चुनाव हार गए। इसके पश्चात उन्होंने अपना कौमी एकता दल बनाया। वर्ष 2014 में बलिया संसदीय सीट से चुनाव लड़े लेकिन कामयाबी नहीं मिली। इसके बाद वह 2019 में गाजीपुर संसदीय सीट से बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर सप बसपा गठबंधन से चुनाव लड़े और तत्कालीन केंद्रीय रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा को हराकर सांसद बने। फिलहाल वह गाजीपुर के सांसद है।

यह भी पढें : सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) पूर्व सैनिकों के साथ सुनेंगे मन की बात का 100वां संस्करण

Next Post

डोईवाला महाविद्यालय (Doiwala College) में हुआ डॉ.रावत का विदाई समारोह

डोईवाला महाविद्यालय (Doiwala College) में हुआ डॉ.रावत का विदाई समारोह डोईवाला/मुख्यधारा आज शहीद दुर्गामल्ल राजकीय महाविद्यालय डोईवाला में वरिष्ठ प्राध्यापक डॉ. रवि रावत के सेवानिर्वृत्ति के अवसर पर महाविद्यालय के स्टाफ क्लब द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। अपने […]
doi 1 1

यह भी पढ़े