ब्रेकिंग: हिमाचल शिक्षा बोर्ड (Himachal Education Board) ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट
साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम में लड़कियां रहीं टॉपर
मुख्यधारा डेस्क
हिमाचल प्रदेश माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (HPBOSE) ने हिमाचल बोर्ड कक्षा 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया है। 12वीं का रिजल्ट आज सुबह 11 बजे के बाद रिजल्ट जारी किया गया।
रिजल्ट तीनों संकाय- आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स स्ट्रीम के लिए जारी किया गया। इस साल 105369 छात्रों में से 83,418 यानी 79.74% छात्र पास हुए हैं, जबकि 13,000 से ज्यादा छात्रों की कंपार्टमेंट आई है। स्टूडेंट्स अब हिमाचल प्रदेश बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट hpbose.org चेक कर सकते हैं।
ओजस्विनी उपमन्यु 98.6% अंकों के साथ साइंस स्ट्रीम में स्टेट टॉपर बनीं हैं, वृंदा ठाकुर 98.4% अंकों के साथ कॉमर्स स्ट्रीम में टॉपर हैं और तरनिजा शर्मा 97.4% अंकों के साथ आर्ट्स स्ट्रीम में टॉपर हैं। हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने 12वीं कक्षा की परीक्षाओं का आयोजन दो टर्म में किया था।
पहले टर्म की परीक्षाएं सितंबर-अक्तूबर 2022 में आयोजित हुई थीं, जबकि दूसरे टर्म की परीक्षाओं का आयोजन मार्च 2023 में किया गया था। 1,03,932 के करीब विद्यार्थियों ने बोर्ड की टर्म-2 की परीक्षाएं दी थीं। इस बार हिमाचल प्रदेश बोर्ड की परीक्षा में करीब 2 लाख छात्र शामिल हुए थे। रिजल्ट घोषित होने के साथ इन छात्रों का इंतजार भी खत्म हो गया है।
छात्रों को सलाह है कि वे रिजल्ट डाउनलोड कर एक प्रति अपने पास रख लें। साथ ही रिजल्ट में दी गई अन्य डिटेल्स भी चेक कर लें। अगर उसमें कोई गलती हो ठीक करवा लें। ताकि बाद में किसी भी जगह एडमिशन लेने या फिर नौकरी के दौरान किसी भी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।