Header banner

ब्रेकिंग: टीम इंडिया के खिलाड़ी Rishabh Pant को बेहतर इलाज के लिए देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा

admin
risab 1

ब्रेकिंग: टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को बेहतर इलाज के लिए देहरादून से मुंबई शिफ्ट किया जाएगा

मुख्यधारा डेस्क

सड़क हादसे में घायल टीम इंडिया के खिलाड़ी ऋषभ पंत को इलाज के लिए मुंबई ले जाया जाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक ऋषभ पंत को आज ही मुंबई रेफर किया जाएगा। फिलहाल, ऋषभ पंत का इलाज देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में किया जा रहा है। ये जानकारी श्याम शर्मा निदेशक डीडीसीए ने ट्वीट करके दी है। ऋषभ पिछले छह दिन से देहरादून के अस्पताल में भर्ती हैं।

यह भी पढ़े :Mussoorie : यूपी के शराब कारोबारी की दबंगई से सहमी ‘पहाड़ों की रानी’

पंत को देहरादून के मैक्स से मुंबई के लीलावती हॉस्पिटल में रेफर किया जा सकता है। यहां उनके लिगामेंट इंजरी का इलाज होगा। अगर सर्जरी की नौबत आई तो भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड उन्हें विदेश भेजेगा। ब्रिटेन या अमेरिका में उनका इलाज हो सकता है। ऋषभ पंत के दाएं घुटने में लिगामेंट टियर है। अभी तक यह जानकारी सामने नहीं आई है कि यह किस ग्रेड का टियर है। लिगामेंट टियर से उबरने में 2 से 6 महीने का वक्त लगता है।

यह भी पढ़ें : UKSSSC धांधली प्रकरण : आयोग के पूर्व अध्यक्ष समेत छह के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल

बता दें कि 30 दिसंबर को टीम इंडिया के स्टार क्रिकेटर ऋषभ पंत कार दुर्घटना का शिकार हुए थे। उनकी कार रुड़की के पास डिवाइडर से टकरा गई थी और पलट गई थी। हादसे की बाद कार में आग लग गई थी और कार पूरी तरह से जल गई थी। गाड़ी का शीशा तोड़कर पंत खुद बाहर निकले और फिर पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया था। पंत दिल्ली से अपने घर उत्तराखंड लौट रहे थे। रुड़की के नारसन बॉर्डर पर हम्मदपुर झाल के पास उनकी कार हादसे का शिकार हुई। पंत के सिर पर दो कट लगे हैं। उनके दाहिने घुटने में लिगामेंट फट गया है और उनकी दाहिनी कलाई, टखने, पैर के अंगूठे में भी चोट लगी है। अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए मुंबई शिफ्ट करने का फैसला किया है।

Next Post

सैनिक कल्याण मंत्री Ganesh Joshi से पूर्व सैनिकों ने भेंट कर दी नववर्ष की बधाई

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) से पूर्व सैनिकों ने भेंट कर दी नववर्ष की बधाई देहरादून/मुख्यधारा प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से बुधवार को पूर्व सैनिकों ने कैंप कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की बधाई […]
seenik

यह भी पढ़े