सैनिक कल्याण मंत्री Ganesh Joshi से पूर्व सैनिकों ने भेंट कर दी नववर्ष की बधाई - Mukhyadhara

सैनिक कल्याण मंत्री Ganesh Joshi से पूर्व सैनिकों ने भेंट कर दी नववर्ष की बधाई

admin
seenik

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी (Ganesh Joshi) से पूर्व सैनिकों ने भेंट कर दी नववर्ष की बधाई

देहरादून/मुख्यधारा

प्रदेश के सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी से बुधवार को पूर्व सैनिकों ने कैंप कार्यालय में मुलाकात कर उन्हें नववर्ष की बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

इस अवसर पर पूर्व सैनिकों ने सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी द्वारा सैनिकों, पूर्व सैनिकों और उनके परिवार के कल्याण के लिए किए जा रहे प्रयासों की सराहना करते हुए मंत्री का आभार भी व्यक्त किया।

यह भी पढ़े :Mussoorie : यूपी के शराब कारोबारी की दबंगई से सहमी ‘पहाड़ों की रानी’

मंत्री जोशी ने कहा कि पूर्व सैनिकों, सैनिक परिवारों के उत्थान और उनके कल्याण के लिए राज्य सरकार द्वारा कई जन कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जा रही है।
उन्होंने कहा सैनिकों के सम्मान में देहरादून में सैन्य धाम का निर्माण किया जा रहा और जिसका कार्य तेज गति से चल रहा है। मंत्री जोशी ने कहा इसी वर्ष अक्टूबर माह के अंत तक सैन्य धाम का निर्माण कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है।इसके अलावा मंत्री जोशी ने कहा प्रदेश में शहीद द्वारों के निर्माण की प्रक्रिया भी गतिमान है। मंत्री ने कहा सैनिकों,पूर्व सैनिकों और उनके आश्रितों के कल्याण हेतु प्रदेश सरकार संकल्पित है।

यह भी पढ़ें : UKSSSC धांधली प्रकरण : आयोग के पूर्व अध्यक्ष समेत छह के विरुद्ध चार्जशीट दाखिल

इस अवसर पर कर्नल आरबीएस भंडारी, ले. बीर सिंह रावत, गंगा राम, सत्य प्रसाद भट्ट, राजपाल सिंह रावत, विक्रम सिंह बिष्ट, सुंदर सिंह, एके बर्मन, राजेंद्र सिंह रावत, सोहन सिंह, आनंद सिंह, भगत सिंह सहित कई लोग उपस्थित रहे।

Next Post

ब्रेकिंग: Ayurveda विवि के कुलसचिव को इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी, बढी मुश्किलें

ब्रेकिंग: आयुर्वेद (Ayurveda) विवि के कुलसचिव को इस मामले में कारण बताओ नोटिस जारी, बढी मुश्किलें देहरादून/मुख्यधारा आयुर्वेदिक एवं यूनानी सेवायें, उत्तराखण्ड देहरादून के चिकित्साधिकारी डॉ० राजेश कुमार अदाना को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में […]
notice

यह भी पढ़े