दुःखद : पुलिस सब इंस्पेक्टर (si dhiraj chauhan) का आकस्मिक निधन। पुत्री की शादी में गए थे बड़कोट - Mukhyadhara

दुःखद : पुलिस सब इंस्पेक्टर (si dhiraj chauhan) का आकस्मिक निधन। पुत्री की शादी में गए थे बड़कोट

admin
FB IMG 1651657065694

देहरादून।  विधायक मुन्ना सिंह चौहान की सुरक्षा अधिकारी रहे पुलिस सब इंस्पेक्टर धीरज चौहान (si dhiraj chauhan) का आकस्मिक निधन हो गया है वहां अपनी पुत्री के शादी समारोह के लिए अपने पैतृक गांव बड़कोट गए हुए थे इस दुखद खबर के बाद उनके परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है वहीं पुलिस विभाग में भी शोक की लहर है।

इस दुखद खबर के बाद विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने गहरा दुख व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि मेरे साथ तैनात Pso, SI धीरज चौहान(si dhiraj chauhan) के आकस्मिक निधन की खबर से मैं स्तब्ध हूं। दो दिन पूर्व 01 मई को इनकी पुत्री का विवाह संपन्न हुआ था और 04 मई को प्रातः यह अत्यंत दुखद समाचार मिला।

FB IMG 1651669636860

उन्होंने बताया कि धीरज(si dhiraj chauhan) मेरे लिए सुरक्षा अधिकारी कम और परिवार का सदस्य अधिक था। वर्ष 2020 में इनके पुत्र नीरज के विवाह में इनके पैतृक गांव बखरेटी (बड़कोट उत्तरकाशी) गया था और 2021 में देहरादून में पुत्री के विवाह में भी सम्मिलित हुआ। धीरज के माता पिता भी मुझसे बहुत स्नेह करते थे। पारिवारिक शुभचिंतक आज मेरे परिवार ने एक ऐसे सदस्य को खोया है, जिसने बहुत निष्ठा पूर्वक लगभग एक दशक मेरे साथ अपनी सेवाएं दी।

मुन्ना सिंह चौहान ने अपने अनुभव शेयर करते हुए बताएं कि धीरज चौहान(si dhiraj chauhan) कभी-कभी अपनी कटु परंतु उचित राय भी मुझसे निसंकोच देता था। उनके छोटे भाई गोपी चौहान व पुत्र नीरज चौहान से फोन पर बात करते समय मैं बहुत भावुक हो गया था। मेरी संवेदनाएं धीरज की पत्नी, बेटियां, बेटे, छोटे भाई तथा परिजनों मित्रों एवं सहकर्मियों के साथ है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दें। ओम शांति!

धीरज चौहान(si dhiraj chauhan) के निधन पर उत्तरकाशी के जिला पंचायत अध्यक्ष एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दीपक बिजल्वाण ने भी गहरा दुख जताते हुए अपनी शोक संवेदनाएं प्रेषित की है।

Screenshot 20220504 150752 Facebook

Next Post

बड़ी खबर: फॉरेस्ट (forest) विभाग को पर्यटकों का फुटफ़ॉल अधिक होने वाले स्थानों में ईको पार्क व नेचर ट्रेल विकसित करने के निर्देश

forest विभाग को ईको टूरिज्म विंग तैयार करने के निर्देश  देहरादून। मुख्य सचिव डॉ. एस.एस. संधु ने बुधवार को सचिवालय में स्वास्थ्य, खेल एवं वन विभाग से सम्बन्धित जिलाधिकारियों द्वारा जनपदों हेतु दिए गए सुझावों और शासन स्तर पर लंबित […]
uttarakhand forest depart transfer

यह भी पढ़े