बिना अनुमति के इस्तेमाल हुए डिजिटल साइनिंग अथॉरिटी (Digital Signing Authority) उपकरण पर उठ रहे कई सवाल - Mukhyadhara

बिना अनुमति के इस्तेमाल हुए डिजिटल साइनिंग अथॉरिटी (Digital Signing Authority) उपकरण पर उठ रहे कई सवाल

admin
satpal 1

बिना अनुमति के इस्तेमाल हुए डिजिटल साइनिंग अथॉरिटी (Digital Signing Authority) उपकरण पर उठ रहे कई सवाल

मुख्यधारा

कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज के निजी सचिव रहे आईपी सिंह पर मुकदमा दर्ज करने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। सचिवालय संघ सहित तमाम कर्मचारी संगठन इस मामले में एक-दो दिन में बड़ा निर्णय ले सकते हैं।

कर्मचारी संगठनों को कहना है कि डिजिटल साइनिंग अथॉरिटी बेहद संवेदनशील उपकरण होता है, फिर मंत्री की बिना अनुमति इसे कोई कैसे इस्तेमाल कर सकता है। मंगलवार को इस संबंध में लोनिवि संयुक्त कर्मचारी महासंघ की एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें इस मुद्दे पर चर्चा के साथ आगे की रणनीति पर विचार विमर्श किया गया। अध्यक्ष रमेश चंद्र माहरा और महामंत्री सुरेंद्र प्रसाद बछेती ने बताया कि इस मुद्दे को मुख्य सचिव के साथ ही मुख्यमंत्री के समक्ष उठाया जाएगा।

यह भी पढ़े: शीघ्र पूरा करें मिनी स्टेडियम खिर्सू का निर्माण कार्य : डॉ0 धनसिंह रावत (Dhan Singh Rawat)

वहीं, मिनिस्टीरियल एसोसिएशन अभियंता संवर्ग, लोनिवि ने भी प्रमुख अभियंता अयाज अहमद के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का विरोध किया है। इस संबंध में एसोसिएशन की ओर से मुख्य सचिव को पत्र लिखकर मुकदमा खारिज करने की मांग की गई। प्रांतीय अध्यक्ष महावीर तोमर और महासचिव केदार सिंह ने बताया कि शीघ्र ही एक प्रतिनिधिमंडल इस मामले में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलेगा।
वहीं, सचिवालय संघ ने मंत्री के तत्कालीन निजी सचिव आईपी सिंह पर दर्ज हुए मुकदमे का विरोध किया है। संघ के अध्यक्ष दीपक जोशी का कहना है कि सचिवालय प्रशासन विभाग की ओर से की गई प्रारंभिक जांच में कोई तथ्य न पाते हुए संबंधित निजी सचिव को दोषमुक्त किया जा चुका है।

Next Post

हवाई अड्डे (Airport) के विस्तारीकरण के साथ खराब नलकूप की दोहरी मार

हवाई अड्डे (Airport) के विस्तारीकरण के साथ खराब नलकूप की दोहरी मार लगातार तीसरी फसल नहीं बोई गई, नलकूप ठीक करने की फाइल खा रही धूल जौलीग्रांट/देहरादून, मुख्यधारा टिहरी बांध विस्थापित क्षेत्र अठूर वाला के ग्रामीण इन दिनों देहरादून हवाई […]
dun

यह भी पढ़े