Header banner

मरचूला बस हादसे पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जताया दुख, ज़िला प्रशासन से की बात, दिए आवश्यक निर्देश

admin
r 1 1

मरचूला बस हादसे पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने जताया दुख, ज़िला प्रशासन से की बात, दिए आवश्यक निर्देश

देहरादून/मुख्यधारा

आज सुबह रामनगर जा रही बस मरचूला के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई जिसमें कई यात्रियों की दुखद मृत्यु हो गई और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। इस दुखद बस दुर्घटना पर सोमेश्वर विधायक और कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।
कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने कहा इस दुःखद बस दुर्घटना से स्तब्ध हूँ व ईश्वर से मृतक आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान देने की कामना करती हूँ और पीड़ितों के परिजनों को ईश्वर इस दुख की घड़ी को सहने की शक्ति प्रदान करें साथ ही घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करती हूँ।

यह भी पढ़ें : Kedarnath Dham : ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग श्री केदारनाथ धाम के कपाट जय बाबा केदार के जयघोष के साथ शीतकाल के लिए हुए बंद

दुर्घटना की सूचना मिलते ही कैबिनेट मंत्री और सोमेश्वर विधायक रेखा आर्या ने जिला प्रशासन से वार्ता कर राहत बचाव कार्य में तेज़ी लाने के निर्देश अधिकारियों को दिया है और साथ ही मंत्री ने कहा है इस दुख की घड़ी में प्रदेश सरकार पीड़ितों के परिजनों के साथ है और हर संभव मदद पीड़ितों तक पहुँचाई जाएगी।

दुर्घटना के बाद सरकार ने एसडीआरएफ़ और रेस्क्यू टीमों कौ मौक़े के लिए रवाना कर दिया है और साथ ही मौक़े पर पूरे ज़िले प्रशासन को तैनात कर दिया गया है। घायलों का रैस्क्यू तेज़ी से चलाया जा रहा है और ज़रूरत पढ़ने पर गंभीर रूप से घायलों यात्रियों को एयरलिफ़्ट भी करने के निर्देश सरकार द्वारा दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें : केदारनाथ विधानसभा उपचुनाव के लिए कांग्रेस पार्टी ने जारी की अपने स्टार प्रचारकों की सूची, यह नेता करेंगे प्रचार

Next Post

एम्स ऋषिकेश पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सड़क हादसे में घायल लोगों का जाना हालचाल

एम्स ऋषिकेश पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, सड़क हादसे में घायल लोगों का जाना हालचाल एम्स प्रशासन को दिए निर्देश, उपचार में न बरतें कोताही देहरादून/मुख्यधारा स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने आज एम्स ऋषिकेश पहुंचकर अल्मोड़ा […]
d 1 2

यह भी पढ़े