Header banner

शहीदों के गांव जायेंगे कैबिनेट मंत्री: डॉ. धन सिंह रावत (Dr. Dhan Singh Rawat)

admin
dhan 1 1

शहीदों के गांव जायेंगे कैबिनेट मंत्री: डॉ. धन सिंह रावत (Dr. Dhan Singh Rawat)

  • ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत वीरों का करेंगे वंदन
  • शहीदों के आंगन की मिट्टी लेकर पहुचायेंगे राष्ट्रीय युद्ध स्मारक

देहरादून/मुख्यधारा

कैबिनेट मंत्री डा. धन सिंह रावत गढ़वाल मंडल के पांच दिवसीय दौरे पर हैं। इस दौरान वह ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों के गांव पहुंचकर उनके परिजनों से मिलकर जहां एक ओर वीरों का वंदन कर उन्हें श्रद्धांजलि देंगे वहीं दूसरी ओर विद्यालयों में आयोजित तिरंगा यात्रा में शिरकत करेंगे।

इस अभियान के तहत देश के लिये अपनी शहदत देने वाले तमाम वीरों व स्वतंत्रता सेनानियों को यादकर उनकी स्मृति में ग्राम पंचायतों में स्मारक पट्टिका स्थापित कर पंच प्रण की शपथ के साथ शहीदों के आंगन की मिट्टी लेकर नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक भेजा जायेगा, जिसे ‘अमृत वाटिका’ में डाला जायेगा जोकि ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ का भी भव्य प्रतीक बनेगी। कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत ने टिहरी जनपद से इस अभियान का शुभारम्भ कर दिया है। डॉ. रावत शुक्रवार को प्रथम विश्व युद्ध के नायक और विक्टोरिया क्रॉस विजेता अमर शहीद गब्बर सिंह के गांव मंज्यूड़ पहुंचे, जहां उन्होंने शहीद गब्बर सिंह को श्रद्धाजलि अर्पित कर उनका वंदन किया।

यह भी पढें : उत्तराखंड में अलर्ट : इन जिलों में 10 से 14 अगस्त तक भारी से अत्यंत भारी वर्षा (very heavy rainfall) की चेतावनी, आपातकालीन केन्द्र देहरादून ने जारी किए ये निर्देश

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि वह ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान के तहत 11 अगस्त से 15 अगस्त तक गढ़वाल मंडल के विभिन्न जनपदों टिहरी, हरिद्वार, पौड़ी व चमोली के भ्रमण पर निकले हैं। पांच दिवसीय भ्रमण के दौरान वह विभिन्न जनपदों में स्वतंत्रता सेनानियों एवं देश की रक्षा के लिये अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले शहीदों सीडीएस जनरल विपिन रावत, राइफलमैन जसवंत सिंह रावत, नायक सुबेदार सुरेन्द्र सिंह, हवलदार शम्भू प्रसाद, नायक सतपाल सिंह बिष्ट, कारगिल शहीद कृपाल सिंह एवं पेशावर कांड के नायक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के गांव जायेंगे। जहां वह देश के लिये अपना सर्वोच्च बलिदान देने वाले शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

डॉ. रावत ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के अह्वान पर 9 अगस्त से 15 अगस्त तक देशभर में ‘मेरी माटी मेरा देश’ अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के तहत अमर शहीदों की याद में ग्राम पंचायतों में विशेष शिलालेख भी लगाए जा रहे हैं और वीरों के आंगन की मिट्टी एकत्रित की जा रही है, जिसे नई दिल्ली स्थित राष्ट्रीय युद्ध स्मारक में अमृत वाटिका की स्थापना हेतु आयोजित कलश यात्रा के माध्यम से पहुंचाया जायेगा।

यह भी पढें : बड़ी खबर: सिविल पुलिस, एसटीएफ व बॉम्ब-स्क्वॉड में तैनात कर्मियों को भी मिल सकता है जोखिम भत्ता (risk allowance), मानवाधिकार आयोग ने जारी किए आदेश

डॉ. रावत ने बताया कि उन्होंने इस अभियान की शुरूआत शुक्रवार से अमर शहीद गब्बर सिंह के गांव मज्यूड़ टिहरी गढ़वाल से की है। इस अभियान के दूसरे दिन वह शनिवार को हरिद्वार में पन्ना लाल भल्ला म्युनिसिपल इंटर कॉलेज में आयोजित तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरांत वह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज कोटद्वार में आयोजित तिरंगा यात्रा में भी शामिल होंगे। जहां पर शहीदों एवं स्वतंत्रता सेनानियों को याद कर पंच प्रण की शपथ ली जायेगी। इसके बाद कैबिनट मंत्री डॉ. रावत द्वारीखाल में देश के प्रथम सीडीएस जनरल विपिन रावत के गांव सैंण जायेंगे। जहां वह मेरी माटी मेरा देश अभियान कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे तथा जनरल रावत को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके घर की मिट्टी लेकर दिल्ली भिजवायेंगे।

इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत रविवार को स्व. भरत सिंह रावत राजकीय महाविद्यालय रिखणीखाल में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत आयोजित मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम में शामिल होंगे। जहां वह शहीदों के परिवार जनों से मुलाकात कर उन्हें सम्मानित करेंगे। इसके उपरांत वह रिखणीखाल में जिला सहकारी बैंक पौड़ी द्वारा आयोजित चैक वितरण कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। इसके बाद वह मेरी माटी मेरा देश अभियान के तहत वीरोंखाल में शहीद राईफलमैन जसवंत सिंह रावत के गांव वाडयूं-दुनाव जाकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करेंगे। इसके साथ ही वह शहीद नायक सुबेदार सुरेन्द्र सिंह एवं हवलदार शम्भु प्रसाद की स्मृति में वीरोंखाल में आयोजित कार्यक्रम में भी प्रतिभाग करेंगे। इस दौरान वह दोनों आत्म बलिदानियों को याद कर श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे।

यह भी पढें : बागेश्वर उपचुनाव: भाजपा (BJP) स्व.चंदन राम दास के परिजन पर खेलेगी दांव, कांग्रेस में असमंजस!

सोमवार को कैबिनेट मंत्री डॉ. रावत राजकीय इंटर कॉलेज धुमाकोट, सराईखेत, उफरैंखाल एवं राजकीय महाविद्यालय उफरैंखाल में आयोजित तिरंगा यात्रा में शामिल होंगे। इसके अलावा वह कारगिल शहीद नायक सतपाल सिंह बिष्ट के गांव क्वीन एवं पेशावर कांड के नायक वीर चन्द्र सिंह गढ़वाली के गांव मासौं जाकर मेरी माटी मेरा देश एवं विभाजन की विभिषिका कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। साथ ही वह धुमाकोट में जिला सहकारी बैंक पौड़ी तथा व उफरैंखाल में जिला सहकारी बैंक कोटद्वार द्वारा आयोजित चैक वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मंगलवार को डॉ. रावत राजकीय इंटर कॉलेज गैरसैण में आयोजित तिरंगा यात्रा में प्रतिभाग करेंगे। इसके उपरांत वह कारगिल शहीद नायक कृपाल सिंह के आवास पर जाकर उनके परिजनों से मिलकर उन्हें सम्मानित करेंगे और शहीद को श्रद्धाजलि अर्पित कर उनके घर की मिट्टी एकत्रित करायेंगे। इसके उपरांत डा. रावत प्रदेश की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैण के भराड़ीसैण स्थिति विधानसभा भवन में स्वतंत्रता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे।

Next Post

Organic farming in uttarakhand: उत्तराखण्ड में जैविक खेती व सेब की सघन बागवानी को दिलाएंगे बढावा: गणेश जोशी

Organic farming in uttarakhand: उत्तराखण्ड में जैविक खेती व सेब की सघन बागवानी को दिलाएंगे बढावा: गणेश जोशी देहरादून/मुख्यधारा उत्तराखण्ड में जैविक खेती एवं सेब की सघन बागवानी को बढावा देने के उद्देश्य से एक दिवसीय कृषक गोष्ठी का उद्घाटन […]
IMG 20230811 WA0049

यह भी पढ़े