बागेश्वर उपचुनाव: भाजपा (BJP) स्व.चंदन राम दास के परिजन पर खेलेगी दांव, कांग्रेस में असमंजस! - Mukhyadhara

बागेश्वर उपचुनाव: भाजपा (BJP) स्व.चंदन राम दास के परिजन पर खेलेगी दांव, कांग्रेस में असमंजस!

admin
bjp 1 1

 BJP- गुरुवार को स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड की बैठक में चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास व पुत्र गौरव कुमार दास सहित पांच नामों पर हुई चर्चा

बागेश्वर उपचुनाव: भाजपा स्व. चंदन राम दास के परिजन पर खेलेगी दांव, कांग्रेस में असमंजस!

भाजपा-कांग्रेस में किसका होगा पलड़ा भारी!

देहरादून/मुख्यधारा
अगले माह 5 सितंबर को उत्तराखंड की बागेश्वर विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव की तारीख तय होने के साथ ही जनपद में आचार संहिता भी प्रभावी हो गई है। इस सीट पर 1,18,225 मतदाता अपने भावी विधायक का चयन करेंगे। यह सीट विधायक एवं कैबिनेट मंत्री चंदन राम दास के आकस्मिक निधन होने के कारण रिक्त हो गई थी। अब अगले वर्ष 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव से पूर्व प्रदेशवासियों को प्रमुख राजनैतिक दल (BJP) भाजपा-कांग्रेस के बीच बागेश्वर में चुनावी संग्राम देखने को मिलेगा।
बताते चलें कि गत 8 अगस्त को भारत निर्वाचन आयोग ने उपचुनाव की रिक्त सीटों के लिए चुनाव तिथि निर्धारित कर दी है। इसके बाद प्रदेश की एकमात्र रिक्त सीट के लिए बागेश्वर में प्रदेश की दोनों प्रमुख राजनैतिक पार्टियों ने कमर कस दी है। अब चुनाव संपन्न होने तक दोनों दलों का पूरा फोकस इसी सीट पर बना रहेगा।

चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास व पुत्र गौरव कुमार दास सहित पांच नामों पर हुई चर्चा

पिछले रिकॉर्ड को देखते हुए माना जा रहा है कि इस बार भी उपचुनाव में इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी(BJP) के पूर्व विधायक स्व. चंदन राम दास के किसी परिजन को ही चुनाव मैदान में उतारकर फिर से इतिहास दोहरा सकती है।
IMG 20230810 WA0016
पूर्व मंत्री चंदन रामदास की पत्नी पार्वती दास
इस संबंध में गुरुवार को भाजपा(BJP) की स्टेट पार्लियामेंट्री बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट की अध्यक्षता में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, संगठन महामंत्री अजय कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक मदन कौशिक सहित वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
बताया गया कि उम्मीदवारों के नाम के पैनल में पूर्व विधायक चंदन राम दास की पत्नी पार्वती दास व पुत्र गौरव दास सहित पांच नामों को केंद्रीय पार्लियामेंट्री बोर्ड को भेजे जाएंगे।
बता दें कि स्व. दास के बड़े पुत्र गौरव कुमार दास पूर्व से ही क्षेत्र के सामाजिक कार्यों में काफी सक्रिय रहते हैं। ऐसे में राजनीतिक विश्लेषकों का मानना है कि उनके नाम पर मुहर लग सकती है। हालांकि यदि पार्टी स्वर्गीय चंदन रामदास की पत्नी को इस उपचुनाव में प्रत्याशी बनाती है तो इसमें भी कोई आश्चर्य नहीं किया जा सकता है।

कांग्रेस अभी असमंजस की स्थिति में

वहीं दूसरी ओर कांग्रेस उग्र रूप अख्तियार करते हुए प्रदेश के कई ज्वलंत मुद्दों को जनता के सामने पेश कर भाजपा को पटखनी देने की तैयारी कर रही है। हालांकि उपचुनाव में प्रत्याशी के नाम को लेकर पार्टी अभी असमंजस की स्थिति में है।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के अनुसार बागेश्वर उपचुनाव में पार्टी पूरी ताकत के साथ मैदान में उतरेगी और भाजपा सरकार की नाकामियों को जनता के सामने उजागर करेगी। इसको लेकर पार्टी ने तैयारी कर दी है। हालांकि चुनावी सरगर्मियों के बीच कांग्रेस व भाजपा में से किसी भी दल ने प्रत्याशी को लेकर फिलहाल अपना पत्ता नहीं खोला है।
बागेश्वर उपचुनाव में पूर्व की तरह भाजपा पीएम मोदी के नाम पर ही वोट मांगती नजर आएगी, वहीं इसके उलट विभिन्न धड़ों में बंटी कांग्रेस की पहली परीक्षा इस उपचुनाव में एकजुटता दिखाने की होगी। यदि पार्टी क्षत्रप इस परीक्षा में पास हो भी जाते हैं तो दूसरी परीक्षा के रूप में उन्हें जनता के समक्ष ऐसे मुद्दों को लेकर जाना होगा, जिन पर आम जन विश्वास कर सके।
बहरहाल, अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पूर्व बागेश्वर उपचुनाव  की यह जंग काफी दिलचस्प होने जा रही है। इसके बाद नगर निकाय चुनाव भी आसन्न खड़े हैं और इसके लिए भी दोनों ही दलों को काफी मशक्कत करनी पड़ेगी।
अब देखना यह होगा कि बागेश्वर उपचुनाव का किला (BJP) भाजपा-कांग्रेस में कौन फतह कर पाता है!
Next Post

देवभूमि में सुपरस्टार: जेलर रिलीज होने से पहले रजनीकांत (Rajinikanth) उत्तराखंड के इस शहर में शांति-सुकून की तलाश में पहुंचे

देवभूमि में सुपरस्टार: जेलर रिलीज होने से पहले रजनीकांत (Rajinikanth) उत्तराखंड के इस शहर में शांति-सुकून की तलाश में पहुंचे साउथ में फैंस अपने थलाइवा को तलाशते रहे शंभू नाथ गौतम तमिल सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की आज ब्लॉकबस्टर फिल्म […]
d 1 10

यह भी पढ़े