Header banner

अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में करियर प्लेसमेंट ड्राइव (career placement drive) आयोजित, यहां मिलेगी नौकरी

admin
agm 1 1

अगस्त्यमुनि महाविद्यालय में करियर प्लेसमेंट ड्राइव (career placement drive) आयोजित, यहां मिलेगी नौकरी

अगस्त्यमुनि/मुख्यधारा

अनुसूया प्रसाद बहुगुणा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, अगस्त्यमुनि, गढ़वाल, उत्तराखंड के कैरियर काउंसलिंग प्रकोष्ठ के तत्वावधान में 11 से 12 अप्रैल 2023 को कैरियर प्लेसमेंट ड्राइव का आयोजन महाविद्यालय परिसर में किया गया। इसमें गुड़गांव की ट्रेनिंग एजेंसी एन. आई. आई.टी.लिमिटेड गुड़गांव से अमन साहनी नार्थ हेड एन.आई. आई. टी. लिमिटेड, हिमांशु द्विवेदी रिजनल हेड, वैभव चौहान सहायक प्रबंधक एवं रजत गुप्ता सहायक प्रबंधक की भूमिका में रहे।

इस ट्रेनिंग एजेंसी के माध्यम से चयनित स्नातक अंतिम वर्ष एवं स्नातकोत्तर कक्षा के उन विद्यार्थियों, जिनकी उम्र 19- 25 वर्ष तक है, उन्हें आई.सी. आई. सी.आई. बैंक में उत्तराखण्ड राज्य में रिलेशनशिप मैनेजर के रूप में नौकरी प्राप्त होगी।

यह भी पढें : खबरदार! अगर आपके यहां भी पंचायतों (Panchayats) का पैसा खर्च नहीं हुआ तो होगी कार्रवाई। प्रतिनिधि व अधिकारी होंगे चिन्हित

जॉब के लिए चयन तीन स्क्रीनिंग चरणों में हुआ। पहले चरण में शामिल सभी 70 प्रतिभागियों का इंग्लिश कॉम्प्रिहेंसिव टेस्ट लिया गया।

इस चरण में शॉर्टलिस्टेड कैंडिडेट का अगले चरण में साइकोमेट्रिक टेस्ट लिया गया और अंतिम चरण में साक्षात्कार और डॉक्यूमेंट चेक किया गया। कुल 27 प्रतिभागियो में से अनंतिम रूप से 10 प्रतिभागी चयनित किए गए।

चयनित प्रतिभागी अभिनव भट्ट , मेघा सजवाण, सरिता, विवेक चंद, अंकिता, अक्षिता, प्रकाश लाल, दीप्ति नेगी, आँचल नेगी, पूनम को प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी के हाथों से ऑफर लेटर प्रदान किया गया। प्रतिभागियो को चयन हेतु आईसीआईसीआई बैंक की वेबसाइट पर लॉगिन करके आनलाइन प्रोफ़ाइलर टेस्ट भी देना पड़ा।

महाविद्यालय में इस तरह की यह पहली रिक्रूटमेंट ड्राइव आयोजित की गई। महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. पुष्पा नेगी ने महाविद्यालय की कैरियर प्लेसमेंट सेल के अथक परिश्रम की सराहना की।

यह भी पढें : दु:खद (Two friends killed in forest fire): उत्तराखंड में जंगल की आग ने ली दो दोस्तों की जान, दिल्ली से शादी में शामिल होने आए थे पौड़ी गढ़वाल

प्राचार्य प्रो. पुष्पा नेगी ने विद्यार्थियो को संबोधित करते हुए कहा कि अध्ययन के प्रति अच्छी आदतों का निर्माण, नियमित रूप से समाचार पत्रों व संपादकीय लेख पढ़ना एवं नियमित स्वाध्याय किसी भी प्रतियोगिता में सफलता पाने का मूल मंत्र है। उन्होने प्रसन्नता व्यक्त की कि महाविद्यालय में एक अच्छा शैक्षणिक वातावरण निर्मित हो रहा है।

चयनित विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी महाविद्यालय के लिए रोल मॉडल बनेंगे। इससे महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों में भी अध्ययन और प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु उत्साह का संचार होगा।

उन्होने एन आई आई टी के नार्थ हेड, रीजनल हेड और दोनों सहायक प्रबंधकों के प्रति आभार प्रकट किया। अनंतिम रूप से चयनित सभी विद्यार्थियों को प्राचार्य, प्लेसमेंट ड्राइव के कोर्डिनेटर डॉ. जितेन्द्र सिंह और चयनकर्ताओं द्वारा संयुक्त रूप से ऑफर लेटर भी प्रदान किया गया।

यह भी पढें :दर्दनाक हादसा: कालसी (kalsi) क्षेत्र में गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत, एक जख्मी

अंत में सभी की ग्रुप फोटोग्राफी भी की गई। इस संपूर्ण कार्यक्रम में कैरियर काउंसलिंग सेल के संयोजक डॉ. विष्णु कुमार शर्मा, डॉ. दलीप सिंह बिष्ट,डॉ. हरिओम शरण बहुगुणा,डॉ. निधि छाबड़ा, डॉ. डॉ. वीरेन्द्र प्रसाद, डॉ. ममता भट्ट , डॉ राजेश शाह,डॉ.रुचिका कटियार, डॉ. दुर्गेश नौटियाल सहित महाविद्यालय के छात्र छात्राएं उपस्थिति रहे ।

Next Post

अंतर्राष्ट्रीय कार्डियोलॉजिस्टों (International Cardiologists) ने की 6 लोगों की जटिल सर्जरी

अंतर्राष्ट्रीय कार्डियोलॉजिस्टों (International Cardiologists) ने की 6 लोगों की जटिल सर्जरी पीपीपी मोड़ में संचालित मेडीट्रीना ग्रुप ने आयोजित की कार्यशाला मेडीट्रीना हार्ट यूनिट देहरादून के कार्यों की स्वास्थ्य मंत्री ने की सराहना देहरादून/मुख्यधारा कोरोनेशन जिला अस्पताल में पीपीपी मोड़ […]
hospital 1

यह भी पढ़े