दर्दनाक हादसा: कालसी (kalsi) क्षेत्र में गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत, एक जख्मी - Mukhyadhara

दर्दनाक हादसा: कालसी (kalsi) क्षेत्र में गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत, एक जख्मी

admin
breaking 1 1

दर्दनाक हादसा: कालसी (kalsi) क्षेत्र में गहरी खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौत, एक जख्मी

कालसी/मुख्यधारा

आज कालसी क्षेत्र से बड़ी दु:खद खबर आ रही है, जहां एक कार के गहरी खाई में गिर जाने से उसमें सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई, जबकि एक घायल है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज प्रातः 06:49 के लगभग थाना कालसी को सूचना मिली कि कालसी से करीब 14 किलोमीटर दूरी पर सहिया के चापणु के पास एक वाहन खाई में गिर गया है।

यह भी पढें : आखिरी मौका : आधार से पैन कार्ड (Adhar PAN link) को लिंक नहीं कराया तो पड़ सकता है भारी, 30 जून की डेडलाइन

जिस पर थाना कालसी से पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँचा तथा राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया।

मौके पर पाया गया कि एक स्विफ्ट डिजायर कार संख्या UP14 CA – 3336 चकराता की तरफ जा रही थी, वाहन में 4 लोग सवार थे। जिनमें से 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया।

घायल व्यक्ति ने बताया कि वे सभी लोग गाजियाबाद से चकराता घूमने जा रहे थे। बीती रात्रि करीब 11:30 बजे उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया था।

यह भी पढें : अच्छी खबर: उत्तराखंड के एक ऐसे डीएम (DM), जो प्रशासनिक दायित्वों के साथ ही डॉक्टर का फर्ज भी कर रहे अदा

इस दौरान वह उक्त वाहन से बाहर छिटक गया, जिसे सुबह करीब 6:30 बजे वहां से गुजर रहे पिकअप वाहन के चालक द्वारा देखा गया तथा इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी गई।

पुलिस ने घायल को उपचार को विकासनगर अस्पताल में भर्ती कराया गया है तथा मृतकों के शव को निकालकर के पंचायतनामे की कार्रवाई की जा रही है। घटना की सूचना मृतक व घायल के परिजनों को दे दी गई है।

इस हादसे में ज्ञानेंद्र सैनी पुत्र नरपत सिंह निवासी 361 मालीवाला, गाजियाबाद उम्र 48 वर्ष।

हादसे में मृतक

1- ऋषभ जैन पुत्र अतुल जैन निवासी पंचवटी कॉलोनी, गाजियाबाद, उम्र- 27 वर्ष
2- सूरज कश्यप पुत्र नामालूम नि0- ग्राम दुहाई, गाजियाबाद, उम्र 27 वर्ष
3- गुड़िया पुत्री किशन सिंह निवासी छोटा बाजार सहादरा, दिल्ली, उम्र 40 वर्ष।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: त्यूनी अग्निकांड (Tuni fire) में मृतकों के परिजनों को सीएम धामी ने की दो-दो लाख सहायता राशि की घोषणा, लापरवाही पर नायब तहसीलदार सस्पेंड

 

Next Post

उत्तराखंड के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना हमारा उद्देश्य: सीएम धामी (CM Dhami)

उत्तराखंड के युवाओं को आत्मनिर्भर बनाना हमारा उद्देश्य: सीएम धामी (CM Dhami) हमारे युवा स्वरोजगार अपनाकर बनें रोजगार देने वाले देहरादून/मुख्यधारा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने युवाओं का आह्वान किया है कि वे स्वरोजगार की ओर ध्यान देकर रोजगार देने […]
dhami 1

यह भी पढ़े