पुरोला: नाम बदलकर नाबालिग लड़की (Minor girl) को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोप में दो गिरफ्तार - Mukhyadhara

पुरोला: नाम बदलकर नाबालिग लड़की (Minor girl) को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोप में दो गिरफ्तार

admin
purola 1 1

पुरोला: नाम बदलकर नाबालिग लड़की (Minor girl) को शादी का झांसा देकर भगाने के आरोप में दो गिरफ्तार

नीरज उत्तराखंडी/पुरोला (उत्तरकाशी)

9वीं कक्षा में पढ़ने वाली एक नाबालिग युवती को बहला- फुसलाकर फरार करने की फिराक में लगे समुदाय विशेष के युवकों को स्थानीय लोगों ने पुलिस के हवाले कर चौकी में जमकर हंगामा किया और दोनों को जेल भेजने की मांग की।

p 2 16

शुक्रवार दोपहर के बाद कुछ लोग समुदाय विशेष के युवकों को पकड़कर पुलिस चौकी में लाये समुदाय विशेष से ताल्लुक रखने वाले दोनों युवक कुमोला रोड पुरोला बाजार में रजाई व मोटर साइकिल रिपेयरिंग का काम करते हैं।

यह भी पढें : दुखद: पत्रकार जगमोहन रौतेला की पत्नी का निधन (Journalist Jagmohan Rautela’s wife passed away), पढें ये भावुक पोस्ट

दोनों युवक 9वीं कक्षा की छात्रा को पेट्रोल पंप से टेंपो में बिठाकर विकासनगर फरार करने के फिराक में थे। मामले की खबर बाजार में फैलते ही पुलिस चौकी में व्यापारियों व स्थानीय लोगों का जमावड़ा एकत्रित हो गया व हंगामा कर दोनों आरोपितों पर तत्काल मुकदमा दर्ज कर जेल भेजने की मांग की।

उधर नाबालिग युवती के मामा ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया कि उक्त दोनों युवक काफी समय से छात्रा का पीछा कर रहे हैं।

p 3 10

शुक्रवार को उवेद खान पुत्र अहमद व जितेंद्र सैनी पुत्र अंतर सिंह सैनी ने नाम बदल कर युवती को पुरोला – नौगाव मोटर मार्ग पेट्रोल पंप पर बुलाया, जहां पहले से ही एक टेंपो खड़ा था।

यह भी पढें : ब्रेकिंग: शिक्षा विभाग (Education Department) में इन अधिकारियों के हुए तबादले, देखें सूची

तहरीर में आरोप लगाया गया है कि दोनों आरोपी बहला फुसलाकर कर लड़की को शादी का झांसा देकर टेंपो में नौगांव व के लिए रवाना करने वाले थे। इस बीच मौके पर छात्रा के मामा ने दोनों युवकों को दबोच लिया व पुलिस चौकी में लाकर पुलिस के हवाले कर दिया।

थानाध्यक्ष खजान सिंह चौहान ने बताया कि नाबालिग युवती के मामा की तहरीर पर आरोपित दोनों युवकों पर मुकदमा दर्ज कर पूछताछ की जा रही है।

वहीं दूसरी ओर व्यापारियों व स्थानीय लोगों ने अपराधी किस्म के रेहड़ी फेरी व्यवसाय की आड़ में युवतियों से छेड़छाड़ करने वाले बाहरी लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की। मामले से आक्रोशित लोगों ने क्षेत्र के शांतिपूर्ण माहौल को खराब करने वालों को किसी भी कीमत पर न बख्शने की चेतावनी दी।

यह भी पढें : दर्दनाक हादसा (bhilangana car accident): भिलंगना क्षेत्र में शोक संवेदनाएं जताकर लौट रहे लोगों की कार खाई में गिरी, 5 की मौत, शोक की लहर

आक्रोश व्यक्त करने वालों में व्यापार मंडल अध्यक्ष बृजमोहन चौहान सहित उपेंद्र असवाल, अंकित पंवार, सतीश कुमार चंद्रमोहन कपूर, लोकेश उनियाल, अनिल बैसारी, राजपाल पंवार, गोविंद राणा, रमेश थपलियाल आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।

इस मामले में शनिवार को व्यापार मंडल, भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने नगर क्षेत्र में रैली निकाल कर जुलूस प्रदर्शन कर विरोध किया। उसके बाद एसडीएम पुरोला को ज्ञापन सौंपकर समुदाय विशेष के लोगों को पुरोला से हटाने की मांग की है।
शनिवार को कथित लव जेहाद मामले को लेकर व्यापार मंडल के पदाधिकारियों और हिंदू संगठन से जुड़े लोगों ने नगर क्षेत्र में समुदाय विशेष के खिलाफ नारेबाजी कर नगर क्षेत्र के मुख्य मार्ग, दुर्गा मंदिर मार्ग और कुमोला रोड पर जुलूस प्रदर्शन कर रैली निकाली।
उसके बाद तहसील परिसर में एसडीएम देवानंद शर्मा को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों के खिलाफ लव जेहाद के तहत मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। साथ ही पुरोला में रह रहे समुदाय विशेष के लोगों को हटाने की मांग की है।
वही विशेष समुदाय के व्यापारियों को व्यापार मंडल की सदस्यता सदस्यता से तत्काल निस्तारित करने का निर्णय लिया गया है इनके द्वारा समय-समय पर गलत संदेश गतिविधियों में संतृप्त होना पाया गया जिसे समस्त व्यापार मंडल को बदनामी झेलनी पड़ रही है।इस समुदाय के व्यापारियों द्वारा कोई भी गलत गतिविधियों में पाए जाते हैं तो इसके लिए व्यापार मंडल पुरोला उत्तरदाई नहीं होगा।

Next Post

दुखद: टिहरी जनपद में दूसरे दिन भी सड़क हादसा (Road accident), यहां कार गहरी खाई में गिरी, पति पत्नी की दर्दनाक मौत

दुखद: टिहरी जनपद में दूसरे दिन भी सड़क हादसा (Road accident), यहां कार गहरी खाई में गिरी, पति पत्नी की दर्दनाक मौत टिहरी/मुख्यधारा टिहरी जनपद से लगातार दूसरे दिन सड़क हादसे की दुखद खबर सामने आ रही है, जहां गजा […]
t 1 1

यह भी पढ़े