Header banner

नए वित्त वर्ष 1 अप्रैल से कारें हो जाएगी महंगी, मारुति-टाटा, किआ, हुंडई और होंडा ने कारों की कीमतें बढ़ाने का किया एलान

admin
m 1 1

नए वित्त वर्ष 1 अप्रैल से कारें हो जाएगी महंगी, मारुति-टाटा, किआ, हुंडई और होंडा ने कारों की कीमतें बढ़ाने का किया एलान

मुख्यधारा डेस्क

11 दिन बाद नए वित्त वर्ष शुरू होने वाला है । हर साल 1 अप्रैल को देश में नया वित्त वर्ष की शुरुआत होती है। नया वित्त वर्ष में कई बदलाव होने जा रहे हैं। कार खरीदने वालों के लिए नया वित्त वर्ष महंगा साबित होने वाला है।

1 अप्रैल 2025 से लगभग सभी दिग्गज ऑटो कंपनियों की कार की कीमत में इजाफा हो जाएगा। मारुति सुजुकी, टाटा मोटर्स और किआ इंडिया के बाद हुंडई इंडिया ने कार गाड़ियों की कीमत बढ़ाने का एलान किया है। अब जापान की कार निर्माता कंपनी होंडा ने अपनी कार की कीमतों में इजाफा करने की घोषणा की है। यह बढ़ोतरी 1 अप्रैल से लागू होगी।

यह भी पढ़ें : उत्तराखंड मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर सीएम धामी, प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट समेत कई विधायक भी दिल्ली में डटे, हलचल तेज

कंपनी की तरफ से अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है कि कार की कीमतों में कितना प्रतिशत इजाफा होगा लेकिन यह बताया गया है कि अलग अलग वेरिएंट और मॉडल के हिसाब से कीमतों में अलग अलग इजाफा किया जाएगा। होंडा द्वारा कार की कीमतों में इजाफा करने का कारण इनपुट कॉस्ट में बढ़ोतरी और ऑपरेशनल एक्‍सपेंस बढ़ना है। कीमतें बढ़ाने के पीछे सभी ऑटोमोबाइल कंपनियों ने लगभग एक जैसा ही कारण दिया है। कंपनियां इनपुट कॉस्ट और लॉजिस्टिक्स में बढ़ोतरी के चलते ऐसा फैसला ले रही हैं। कंपनियों के इस फैसले का सीधा असर ग्राहकों की जेब पर पड़ेगा, खासकर उन ग्राहकों पर जो नई कार खरीदने का विचार कर रहे हैं। बढ़ती कीमतों को देखते हुए अगर आप कार खरीदने की सोच रहे हैं, तो अप्रैल से पहले अपनी पसंदीदा कार बुक करने पर आपको फायदा हो सकता है।

सभी दिग्गज ऑटो कंपनियों ने 2 से 4 प्रतिशत तक कारों में की बढ़ोतरी

टाटा मोटर्स ने अप्रैल-2025 से अपनी पैसेंजर कार की कीमत बढ़ाने की घोषणा की है। कंपनी अपने पोर्टफोलियो में शामिल सभी पैसेंजर व्हीकल (पेट्रोल, डीजल और इलेक्ट्रिक) की प्राइस बढ़ाएगी। हालांकि टाटा ने यह नहीं बताया है कि कितने प्रतिशत दाम बढ़ाए जाएंगे।

यह भी पढ़ें : श्री दरबार साहिब में शाम 4 :19 बजे हुआ श्री झण्डे जी का आरोहण, नतमस्तक होकर लाखों श्रद्धालुओं ने झुकाए शीश

कंपनी 3 महीने में दूसरी बार कारों के दाम बढ़ाने जा रही है, इससे पहले इसी साल जनवरी में अपने पैसेंजर व्हीकल्स की कीमतों में 3% तक की बढ़ोतरी की गई थी। साउथ कोरियन ऑटोमोबाइल कंपनी किआ मोटर्स इंडिया ने भी अपनी कारों के दाम बढ़ाने का एलान किया है।

कंपनी ने बताया कि सभी कार की कीमतों में 3% का इजाफा किया जाएगा। नई कीमतें अगले महीने यानी की अप्रैल 2025 से लागू होंगी।

मारुति सुजुकी ने सोमवार को कहा था कि, रॉ मटेरियल की बढ़ती लागत और ऑपरेशनल कॉस्ट बढ़ने के कारण अप्रैल-2025 से कारों की कीमतें बढ़ाई जाएंगी। कीमतों में बढ़ोतरी 4% तक होगी और यह मॉडल के आधार पर अलग-अलग होगी।

यह भी पढ़ें : मंत्री रेखा आर्या ने डीबीटी किए चार करोड़ 96 लाख 38 हजार

इससे पहले 1 फरवरी 2025 से मारुति ने कार की कीमतों में 32,500 रुपए तक इजाफा किया था। वहीं जनवरी में भी कंपनी ने अपने सभी मॉडल्स पर 4% तक की बढ़ोतरी की थी। तब भी मारुति ने कीमत बढ़ाने की वजह रॉ मटेरियल महंगा होना बताया था। साउथ कोरियन ऑटोमैकर हुंडई मोटर ने बुधवार को अप्रैल से गाड़ियों की कीमत में 3% तक की बढ़ोतरी की घोषणा की है। कीमत में बढ़ोतरी की सीमा मॉडल्स और वैरिएंट के आधार पर अलग-अलग होगी। इससे पहले जनवरी में कंपनी ने अपनी गाड़ियां 25,000 रुपए तक महंगी कर दी थी। गुरुवार को रेनॉ इंडिया ने अपने सभी कार मॉडल्स की कीमतों में 2% तक की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है। यह नई कीमतें अप्रैल 2025 से लागू होंगी। कंपनी ने बताया कि अलग-अलग वेरिएंट और मॉडल्स के आधार पर यह बढ़ोतरी अलग-अलग हो सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Next Post

बीकेटीसी कर्मियों का प्रसादी बाक्स एवं थैलियों के निर्माण प्रशिक्षण हुआ शुरू

बीकेटीसी कर्मियों का प्रसादी बाक्स एवं थैलियों के निर्माण प्रशिक्षण हुआ शुरू सरस्वती जनकल्याण एवं स्वरोजगार संस्थान दे रहा प्रशिक्षण बीकेटीसी मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल तथा सरस्वती संस्थान अध्यक्ष ने किया प्रशिक्षण का शुभारंभ देहरादून/मुख्यधारा श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मन्दिर समिति […]
b 1 3

यह भी पढ़े